66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
कहा जाता है अगर दिल से किसी चीज़ को चाहो और उसके लिए आप मेहनत करना शुरू कर दें तो एक दिन आपको कामयाबी जरूर मिलती है। आज कहानी ऐसी बेटी की जिन्होंने पढ़ लिखकर अपनी फैमिली सहित पूरे समाज का नाम रोशन किया। बात कर रहे हैं राजस्थान की रहने वाली है हेमलता जाखड़ की, जो बेसद ही साधारण परिवार में जन्मी थी। उनके पापा किसान थे। हेमलता का जीवन में संघर्ष से भरा है और इन्होंने अपने लाइफ में खूब मेहनत किया तब जाकर कामयाबी हाथ लगी है।
भाइयों ने किया ऐसा स्वागत कि दिल हो जाएगा खुश
हेमलता शुरुआती दिनों से ही पढ़ने में होनहार छात्रा थी और इनके पापा चाहते थे कि मेरी बेटी पढ़-लिखकर काबिल इंसान बने। बेटी ने भी अपने पापा के सपना को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। जब पुलिस अधिकारी बनने के बाद गांव पहुंची तब लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया। बेटी की सफलता को देख पिता के आंख आंसू से भर गए।
कहा जाता है अगर दिल से किसी चीज़ को चाहो और उसके लिए आप मेहनत करना शुरू कर दें तो एक दिन आपको कामयाबी जरूर मिलती है। आज कहानी ऐसी बेटी की जिन्होंने पढ़ लिखकर अपनी फैमिली सहित पूरे समाज का नाम रोशन किया। बात कर रहे हैं राजस्थान की रहने वाली है हेमलता जाखड़ की, जो बेसद ही साधारण परिवार में जन्मी थी। उनके पापा किसान थे। हेमलता का जीवन में संघर्ष से भरा है और इन्होंने अपने लाइफ में खूब मेहनत किया तब जाकर कामयाबी हाथ लगी है।
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b