Jaya Bachchan Video : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का गुरुवार को निधन हो गया था। इसके बाद इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स उनके दुख में शामिल हुए और शोक जताया। वहीं, पामेला चोपड़ा के लिए शुक्रवार को प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें बी-टाउन के तमाम सेलिब्रिटीज पहुंचे और आदित्य चोपड़ा और उनके परिवार को ढांढस बंधाया। वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ आदित्य चोपड़ा के साथ घर पहुंची थीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जया बच्चन इस वीडियो के सामने आने के बाद वह जमकर ट्रोल हो रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर जया बच्चन पर लोग क्यों निशाना साध रहे हैं।
जया बच्चन पर भड़के लोग
जया बच्चन का अपने खराब रैवये को लेकर चर्चित हैं और वह आए दिन पैपराजी पर गुस्सा दिखाती नजर आती हैं। एक बार फिर जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जया बच्चन का ये वीडियो आदित्य चोपड़ा के घर जाने के दौरान का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जया बच्चन की फोटो और लेने के लिए पैपराजी आगे बढ़ते हैं तो वह वो लोग डिस्टेंस बनाकर चलें। जया बच्चन का ये रवैया यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा है, ‘ये आंटी अपने आप को क्या समझती है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बहू के साथ कैसे रहती होगी एक घर में।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बहुत घमंडी है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इसे भाव देना छोड़ो।’
जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर हो जाती हैं गुस्सा
गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब जया बच्चन ने पैपराजी के साथ गलत तरीके से बात की है। वह पहले भी कई बार इस तरह से बात कर चुकी हैं। बीते दिनों वह पति अमिताभ बच्चन के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं और पैपराजी पर गुस्सा हो गईं। बीते साल भी उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान पैपराजी ने जया बच्चन के फोटोज और वीडियो लेने लगे तो वह उन पर भड़क गईं। इस पर नव्या नवेली नंदा ने अपनी नानी को शांत कराया।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।