जागेश्वर धाम जाकर अक्षय कुमार ने लिया भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद

samachar

Akshay kumar In Uttarakhand : बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay kumar) इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्तराखंड में हैं। अक्षय कुमार अपनी शूटिंग के समय से निकालकर देवभूमि उत्तराखंड में मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। अक्षय कुमार रविवार को अल्मोड़ा स्थिति प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे और दर्शन किए। इसके अलावा अक्षय कुमार ने बदरी विशाल जाकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी झलक दिखाई है। बताते चलें कि अक्षय कुमार हाल ही में बद्रीनाथ पहुंचे थे और भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए थे। इसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। Also Read – Today Entertainment News: आलिया भट्ट के नाना अस्पताल में भर्ती, अक्षय कुमार ने खेला वॉलीबॉल मैच

अक्षय कुमार ने जागेश्वर धाम में किए दर्शन

अक्षय कुमार ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह जागेश्वर धाम पहुंचे हैं और हाथ जोड़कर जा रहे हैं। अक्षय कुमार की एक झलक देखने के लिए उनके फैंस उमड़ पड़े और उनकी सिक्योरिटी के लोकल पुलिस के अलावा उनके सुरक्षागगार्ड नजर आए। अक्षय कुमार ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘जागेश्वर धाम। निर्मल, शांत और आनंदमय।’ अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं। Also Read – ‘भूल भुलैया’ के गाने पर शख्स ने गाड़ी में बैठे-बैठे किया गजब का डांस, लोगों ने कहा- ‘बॉलीवुड जाओ भाई’

अक्षय कुमार ने बदरी विशाल में लिया आशीर्वाद

अक्षय कुमार ने रविवार को ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये प्लेन से शूट किया गया है क्योंकि उत्तराखंड़ के पहाड़ नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘देवभूमि उत्तराखंड में शूटिंग का सौभाग्य मिला है! मेरे रास्ते में श्री बद्रीनाथ धाम है। बिल्कुल अद्भुत। इसके लिए कोई शब्द नहीं है। जय बदरी विशाल।’ Also Read – भारी सिक्योरिटी के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे Akshay Kumar, हाथ जोड़कर लगाए ‘जय भोलेनाथ’ के नारे

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवीज

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। वह ‘कैप्सूल गिल’, ‘ओएमजी 2’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘गोरखा’ और ‘सोरारई पोटरु’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। अक्षय कुमार पिछली बार फरवरी, 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment