आईपीएल 2023 में इस वक्त मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस में एक बार फिर से बरकरार हो चुकी है. पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराने के बाद इस वक्त टीम में सकारात्मक माहौल है. दरअसल इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन (Ishan Kishan) ने अच्छी साझेदारी की जिस कारण मुंबई की जीत पक्की हो गई.
सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन पर लगाया आरोप
सोशल मीडिया पर इस वक्त ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच बने ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पारी के बारे में पूछने पर कहा कि
“स्टार्ट भी अच्छी हुई थी. इसके बाद महत्वपूर्ण फेज पर आप बैटिंग करने आए. आपने आते ही अच्छे शॉट खेलने शुरू कर दिया. इसके ऊपर से काफी प्रेशर हट गया कि मुझे एक तरफ से मारते रहना है. यह काफी पॉजिटिव था, जिसने मुझे कंफर्ट जोन में डाल दिया था कि मैं अब आसानी से अपना गेम खेल सकता हूं.”
इसके तुरंत बाद इशान किशन ने कहा कि
“मेरा हो गया, अब आप बताइए.”
जब भी अच्छी ईनिंग आती तो छीन लेते हैं क्रेडिट: सूर्यकुमार यादव
जिसके बाद सूर्या ने कहा कि
“सबसे पहले फिजियो को थैंक्यू जिन्होंने मेरे ऊपर 48 घंटे में काफी मेहनत की. रात में जाग- जाग कर मुझे इस मैच के लिए रेडी किया.”
इसके बाद मजाकिया अंदाज में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा कि
“बैटिंग के बीच में मैंने एक और चीज सोची थी. जब मैं नॉन स्ट्राइकर एंड पर था और आपने सैम करण को एक ओवर में हर तरफ मारा था. उस समय मैं यह सोच रहा था कि जब मेरी अच्छा ईनिंग आती है, उस दिन आप सारा का सारा क्रेडिट लेकर चले जाते हैं.”
दोनों खिलाड़ियों ने की अच्छी साझेदारी
इस मुकाबले की अगर बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद कैमरून ग्रीन केवल 23 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई.
ALSO READ: 6 4 6 6 6 6 6 6 एक ओवर में 46 रन, छक्के-चौकों की हुई बरसात और….. बॉलर के उड़ गए होश