John Abraham rejects 100%: बॉलीवुड फिल्म स्टार जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान (Pathaan) के बाद उनकी अगली फिल्मों को लेकर बज बनने लगा है। निर्माता आदित्य चोपड़ा के बैनर यशराज फिल्म्स के तहत बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करते हुए 500 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक खतरनाक विलेन का किरदार निभाया था। जिसमें जॉन अब्राहम फैंस की वाहवाही लूट ले गए। कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म पठान की बंपर सक्सेस में शाहरुख खान के साथ विलेन जिम के किरदार में नजर आए जॉन अब्राहम का भी बड़ा हाथ था। अब सुनने में आया है कि जॉन अब्राहम ने इस फिल्म की बंपर सक्सेस के बाद एक बड़ा फैसला लिया है।
जॉन अब्राहम ने ठुकराई साजिद खान की 100%
सामने आ रहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार जॉन अब्राहम ने अब सिर्फ एक्शन एंटरटेनर फिल्म करने का मन बनाया है। इस वजह से सुनने में आया है कि फिल्म स्टार ने साजिद खान की कॉमेडी फिल्म 100% ठुकरा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जॉन अब्राहम एक्शन फिल्मों पर ही ध्यान देना चाहते हैं। जिसकी वजह से उन्होंने न सिर्फ 100% बल्कि, ‘आवारा पागल दीवाना 2’ को भी न करने का फैसला लिया है। हालांकि अभी ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं। इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जॉन अब्राहम सिर्फ एक्शन फिल्मों पर करेंगे फोकस
पिंकविला की एक रिपोर्ट् की मानें तो इस बारे में करीबी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताते हुए कहा, ‘जॉन अपने लाइनअप को डाइवर्सिफाई करने की कोशिश में हैं। वो साजिद खान की 100% को साइन कर चुके थे। बल्कि वो आवारा पागल दीवाना 2 के लिए भी आखिरी बातचीत के दौर में थे। लेकिन पठान की सफलता ने सब बदल दिया। अब जॉन कॉमेडी फिल्में करने के मूड में नहीं हैं। वो 100% से पीछे हट चुके हैं और आवारा पागल दीवाना 2 की बातचीत भी ठंडे बस्ते में चली गई है।’
इन फिल्मों को लेकर बातचीत में हैं जॉन अब्राहम
रिपोर्ट की मानें तो जॉन अब्राहम फिलहाल अच्छी एक्शन स्क्रिप्ट्स और थ्रिलर फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं। सूत्र ने कहा, ‘खोज जारी है और जॉन इस महीने के अंत तक किसी 1 या 2 फिल्म को लॉक कर लेंगे। जिम के स्पिन ऑफ कैरेक्टर को लेकर भी बात चल रही है। फिल्म को प्रोडक्शन स्टेज में जाने के लिए करीब 2 साल लगेंगे। यशराज फिल्म्स और जॉन ने इस बारे में बात की है।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।