“टी20 टीम में अब नहीं मिलेगा विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को मौका”

samachar

By NISHU On May 17th, 2023

VIRAT KOHLI & ROHIT SHARMA

टीम इंडिया के 3 बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर इस वक्त काफी चर्चाएं चल रही है. दरअसल विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों में टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के बयान से अब माना जा रहा है कि आने वाले 90 दिनों के अंदर टीम इंडिया में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है.

इन तीनों खिलाड़ियों को टी-20 क्रिकेट से बाहर रखा जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इस बारे में पहले चर्चा की थी लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक बहुत बड़ी बात कह दी है.

टीम इंडिया के पास मौजूद है यह विकल्प

मौजूदा समय में कमेंट्री से लोगों का दिल जीत रहे आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने स्वीकार किया है कि अगर भारत टी-20 प्रारूप में क्रिकेट को अपने आक्रामक ब्रांड पर टिकाए रहता है, जिसका वादा उसने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में किया था, तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को इसमें तालमेल बैठाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इस वक्त टीम इंडिया के पास ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और शुभ्मन गिल जैसे विकल्प मौजूद है.

90 दिनों में बदल जाएगा सब कुछ

आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) से पहले रवि शास्त्री ने भी टी-20 की टीम में बदलाव की ओर इशारा किया था. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने की बात कही थी और यह भी कहा था कि टीम में कुछ नए चेहरे दिखाई देंगे.

अब आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा है कि यह ओडीआई वर्ल्ड कप का साल है, इसलिए भारत इस साल कम टी-20 मैच खेलेगा लेकिन वह जो भी मैच खेलेंगे मुझे लगता है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को खेलते हुए नहीं देखेंगे. ऐसे में यह तय है कि आने वाले 90 दिनों में काफी कुछ बदला नजर आएगा.

Read More : WTC Final 2023 से पहले ICC ने किया नियमो में बदलाव, टीम इंडिया को होगा जबरदस्त फायदा!


Share This Article
Leave a comment