
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
यूपीएससी की परीक्षा भारत में सबसे कठिन स्तर की मानी जाती है। हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन उनमें से कुछ लोग ही इस कठिन परीक्षा को पास कर पाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की एक बिटिया की सोशल मीडिया पर कहानी वायरल हो रही है जिसमें उनकी उपलब्धि को देखकर सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। दरअसल इस बिटिया ने अपना ऐसा मुकाम बना लिया है कि सभी लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आपको बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा भारत में सबसे कठिन मानी जाती है लेकिन अमेरिका से वापस आने के बाद भी इस बिटिया ने ऐसा कमाल दिखाया है कि लोग इसकी प्रतिभा को खूब सराहा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे अमेरिका के बैंक में नौकरी करने वाली इस बिटिया ने यूपीएससी की परीक्षा को पहली बार में ही पास कर लिया है।
अमेरिका में लाखो की नौकरी को ठोकर
सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तराखंड के मोहनपुर गांव की रहने वाली सदफ चौधरी की कहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। सदफ के बारे में आपको बता दें कि वह पढ़ने में शुरुआत से ही बेहद मेधावी थी और इसी वजह से उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट के तहत अमेरिका भेजा गया था। वहां जाकर उन्होंने 2 साल तक बैंक में नौकरी की थी लेकिन सदफ चौधरी का इरादा यह था कि वह कुछ ऐसा काम करें जिससे उन्हें भारत देश का सेवा करने का मौका मिले। इसी वजह से उन्होंने अच्छी खासी नौकरी छोड़कर भारत आने का फैसला किया और आइए आपको बताते हैं उसके बाद कैसे इस होनहार बिटिया ने यूपीएससी की परीक्षा को पहली बार में ही पास कर लिया।
उत्तराखंड के मोहनपुर गांव की रहने वाली बिटिया सदफ चौधरी की कहानी इन दिनों जिस किसी ने भी देखी है तब सभी लोग उनकी मेहनत की खूब तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि वह अमेरिका में बैंक में जब नौकरी करती थी तब महीने के आसानी से लाखों रुपए कमा रही थी लेकिन उसके बाद भी उनके मन में यह ललक थी कि वह अपने देश की सेवा करें। इसी वजह से इस बिटिया ने भारत आकर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारियां करनी शुरू कर दी और उन्होंने इतनी मेहनत की है कि पहली प्रयास में ही उन्होंने इस बाजी को मान लिया। उनके इस उपलब्धि पर पूरे मोहल्ले के लोग गांव में मिठाई बांट रहे हैं और साथ में इस बिटिया के नाम का जयकारा लगा रहे हैं क्योंकि वाकई में इस बिटिया ने यह बड़ी उपलब्धि पाई है।
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b