Latest News

नहीं खत्म हो रही Naveen-ul-haq और Virat Kohli की दुश्मनी, RCB के प्लेऑफ से बाहर होने पर कर गये ये शर्मनाक हरकत

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में 6 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा, जहां इसी के साथ टीम का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का सपना टूट गया. इसी बीच देखा जाए तो लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen-ul-haq) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिस माध्यम से वह विराट कोहली और उनकी टीम का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर किया यह पोस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद नवीन उल हक (Naveen-ul-haq) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें एक व्यक्ति की हंसते हुए उन्होंने फोटो लगाएं.

विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen-ul-haq) के बीच आईपीएल 2023 के एक मुकाबले के दौरान बहस हो गई थी, जिसके बाद से ही यह देखा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए एक दूसरे पर पलटवार करते नजर आ रहे हैं.

खत्म हुआ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारने के बाद 14 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना सीजन खत्म किया. आपको बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक बनाया, लेकिन उनकी यह शतकीय पारी शुभ्मन गिल के आगे फेल रही.

इस वक्त देखा जाए तो 24 मई को एलिमिनेटेड मुकाबले में मुंबई इंडियंस आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरेगी, जहां गुजरात, लखनऊ और चेन्नई ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.

ALSO READ:IPL 2023: गुजरात के खिलाफ करो या मरो के मैच से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा CSK का साथ, महेंद्र सिंह धोनी की बढ़ी परेशानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *