66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी हमेशा ही अपनी लग्जरी जिंदगी के लिए पहचानी जाती है। 59 वर्ष की उम्र में भी नीता अंबानी अपने रखरखाव में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं करती और वह लाखों रुपए खर्च करके हमेशा अपनी खूबसूरती दिखाती रहती है। लेकिन सिर्फ खूबसूरती के मामले में ही नहीं बल्कि मुकेश अंबानी की पत्नी हमेशा अपने व्यवहार से भी लोगों को परिचित करवाती नजर आती है और हाल ही में उसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला है जिसे देखकर सभी लोग बेहद खुश हो गए हैं।
गोल्डन टेंपल में पहुंचकर अरदास लगाती आई नजर
यह बात तो सभी जानते हैं कि नीता अंबानी बहुत संस्कारी है और उसका नजारा उन्होंने एक बार फिर से सबके सामने दिखाया है। आइए आपको बताते हैं नीता अंबानी कैसे हाल ही में बहुत संस्कारी अवतार में गोल्डन टेंपल पहुंचीं थी जहां पर उनके खूबसूरत व्यवहार को देखकर सभी लोग उनकी खूब तारीफ करने लगे। मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी हमेशा ही भगवान के दर पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेती नजर आती है। हाल ही में उसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला जब वह गोल्डन टेंपल में पहुंचकर अरदास लगाती नजर आ रही थी।
इस दौरान उन्होंने अपने माथे पर चुन्नी भी ले रखी थी और इसी व्यवहार को देखकर सभी लोग यह कहते नजर आए कि भले ही आज नीता अंबानी दुनिया की सबसे अमीर महिला बन चुकी हो लेकिन संस्कारी अवतार दिखाने के मामले में उनकी बराबरी कोई और नहीं कर सकता है। इस मौके पर उनके साथ पति मुकेश अंबानी नजर नहीं आए लेकिन इस गोल्डन टेंपल में वह कई घंटों तक भगवान की शरण में लीन नजर आई। आइए आपको बताते हैं उनके इस व्यवहार को देखकर कैसे सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b