नेहल वढेरा ने घुमाया ऐसा बल्ला कि टूट गई स्टेडियम में खड़ी कार, अब गरीबों को हो गया 5 लाख का फायदा

samachar

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने 6 विकेट से जीत हासिल की. मुंबई की टीम जब बेंगलुरु द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा कर रही थी उस वक्त एक बल्लेबाज ने अपने बल्ले से ऐसा छक्का लगाया कि स्टेडियम में खड़ी कार टूट गई, जिसके नुकसान की जगह अब फायदा हो गया.

इस बल्लेबाज ने किया ये कारनामा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस मुकाबले में जब बेंगलुरु की तरफ से 11 ओवर की गेंदबाजी वानिंदू हसरंगा कर रहे थे. उस वक्त मुंबई की तरफ से 22 वर्षीय वढे़रा और सूर्यकुमार यादव स्ट्राइक पर मैदान पर मौजूद थे. सिंगल लेकर बढे़रा ने सूर्या को स्ट्राइक दी जिसके बाद सूर्या ने छक्का मारकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और जब नेहल वढेरा के पास स्ट्राइक आई तो उन्होंने ऐसा छक्का लगाया कि गेंद बाउंड्री के बाहर खड़ी कार में जा लगी और कार में डेंट पड़ गया.

गरीबों का हुआ फायदा

सबसे शानदार बात यह है कि इस खिलाड़ी को किसी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ है. टाटा मोटर्स आईपीएल का ऑफिशल स्पॉन्सर है. ऐसे में अगर मैच में कोई भी बल्लेबाज टाटा पंच बोर्ड या बाउंड्री के बाहर खड़ी कार टियागो ईवी पर बॉल मारता है तो टाटा ग्रुप 5 लाख डोनेट करता है.

ऐसे में अब टाटा की तरफ से 5 लाख गरीबों को दान किया जाएगा. 5 लाख की यह मदद कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए की जाएगी. यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ इस तरह कार को डैमेज कर चुके हैं.

Read More : IPL 2023: मैदान पर वापसी के लिए तैयार हुए KL RAHUL, फैंस को बताया कैसी रही सर्जरी और कब करेंगे दोबारा मैदान पर वापसी

Share This Article
Leave a comment