66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
क्रिकेट, पॉलिटिक्स और एंटरटेनमेंट एक साथ जब स्टेडियम में दिखे तो लोगों के लिए यह टॉकिंग पॉइंट बन गया। दरअसल, इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों के बीच आईपीएल का क्रेज देखने को मिल रहा है। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली में हुए मुकाबले को देखने के लिए परिणीति चोपड़ा अपने लव राघव चड्ढा के साथ पहुंची। स्टेडियम में एक तरफ क्रिकेट का रोमांच था तो दूसरी तरह इस खूबसूरत कपल के चर्चे थे। दोनों ने अपने अंदाज से बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ बयां कर दिया।
परी ने किया ब्लश जब मैच के दौरान लोगों ने किया ‘भाभी’ चीयर्स
चर्चित वीडियो में परिणीति और राघव अपने फैंस को नमस्ते करते और उनके लिए हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जहां परिणीति ने ब्लैक ड्रेस पहनी है, तो वहीं राघव ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं। दोनों को साथ देखकर स्टेडियम में फैंस ‘परिणीति भाभी जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। मैच के बाद से ही परिणीति और राघव का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है। सगाई की खबरों के बाद यह रूमर्ड कपल का पहला पब्लिक अपीयरेंस है। हालांकि अभी तक राघव या परिणीति में से किसी ने भी अपनी सगाई को लेकर पुष्टि नहीं की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सूत्र ने बताया है कि उनका रोका हो चुका है, वहीं शादी अक्टूबर में होगी। सोर्स ने मीडिया से कहा- ‘परिणीति और राघव का रोका हो गया है। यह एक फैमिली फंक्शन था और वो दोनों बहुत खुश हैं। इस साल अक्टूबर के अंत तक शादी करने की संभावना है। परिणीति और राघव किसी भी हड़बड़ी में नहीं हैं और उन दोनों अभी अपने-अपने काम में बिजी हैं। कुछ खबरों में तो यह भी कहा गया है कि दोनों की 13 मई को सगाई होने वाली है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज परिणीति और राघव बेहद खुश नजर आ रहे हैं। मोहाली में हुए मैच के रोमांच के साथ जब स्टेडियम में दर्शकों ने परिणीति और राघव को देखा तो वे और भी उत्साहित हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटोज पर कई कमेंट किए हैं।
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b