परी जैसी खूबसूरत है Shubman Gill की बहन शहनील, कपड़े पहनती है ऐसे जिसके सामने तो मलाइका-जान्हवी की भी न गले दाल

samachar

इन दिनों शुभमन गिल(Shubman Gill) काफी चर्चा में बने हुए हैं वह अपनी प्रोफेशनल और निजी जीवन की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका नाम सारा अली खान(Sara Ali Khan) और सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) के साथ जुड़ चुका है। वहीं क्रिकेटर की एक बहन भी है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। शुभमन गिल की एक बहन है जिसका नाम शहनील गिल (Shahneel Gill) है।

हुस्न की मल्लिका है शुभमन गिल की बहन Shahneel Gill

शुभमन की बहन शहनील गिल काफी सुर्खियों में हैं। बहुत कम ही लोग शुभमन की बहन को जानते हैं। लेकिन वह इतनी खूबसूरत है कि वह बॉलीवुड की हसीनाओं को भी पीछे छोड़ देती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा परफेक्ट फिगर

शहनील गिल बेहद खूबसूरत हैं और उन्होंने एक बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी तस्वीर शेयर की। जिसमें वह पोज देती नजर आई। इस ड्रेस में उनका कर्वी फिगर नजर आया जिसमें बहुत ही फिट नजर आई।

मोनोकिनी ड्रेस में फ्लांट की बॉडी

शुभमन की बहन की बहन ने  मोनोकिनी ड्रेस में अपने फिगर को फ्लांट किया और समुद्र किनारे अपने हॉटनेस को दिखाती नजर आईं।

Shahneel Gill का फैशन सेंस  है एक नंबर

शहनील के  पास एक से बढ़कर एक अच्छे ड्रेस के कलेक्शन है।

वह कैजुअल लुक में भी कहर ढाहती नजर आती हैं। वह बहुत ही स्मार्ट हैं जो उन्हें देखता है वह नजरें नहीं हटा पाता है।

शहनील के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स  हैं।

वह  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

अक्सर वो अपने तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।

Shahneel Gill
Shahneel Gill

शुभमन गिल की बहन के भी हजारों फैन हैं।

ये भी पढ़ें-World Cup 2023 के लिए देर रात बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला देश के लिए विश्व कप जीतने का मौका

Share This Article
Leave a comment