पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी पर राज्य में लगाया बैन

samachar

The Kerala Story Controversy : बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते शुक्रवार यानी 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म पर जमकर राजनीति भी हो रही है। अब फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर वेस्ट बंगाल की सरकार ने बैन लगा दिया है। वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर कड़ा एक्शन लिया है। बताते चलें कि वेस्ट बंगाल से पहले तमिलनाडु में में इस फिल्म पर बैन लगाया गया है। एक तरह जहां ‘द केरल स्टोरी’ पर जमकर विवाद हो रहा है, वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले वीकेंड पर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

सीएम ममता बनर्जी ने ‘द केरल स्टोरी’ पर कही ये बात

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर वेस्ट बंगाल ने फैसला किया है कि इसे राज्य के सभी सिनेमाघरों से हटाया जाएगा। वेस्ट बंगाल सरकार ने इस फिल्म को बैन कर दिया है। बताया जा रहा है कि वेस्ट बंगाल सरकार कहा कहना है कि नफरत फैलाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शांति बनाए रखने के लिए राज्य में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को बैन किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, ‘द कश्मीर फाइल्स क्या है, ये एक वर्ग को अपमानित करना है। द केरल स्टोरी क्या है, ये एक विकृत कहानी है।’ वेस्ट बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बैन होने पर प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, ‘हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे। ऐसा नहीं है कि जिस राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं है वहां की सरकार हमें निशाना बनाने की कोशिश कर रही हैं। कई राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं फिर भी वहां फिल्म दिखाई जा रही है।’

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की पहले वीकेंड की कमाई

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी महत्वपूर्ण भूमिका में है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की केरल की लड़कियों के धर्मांतरण की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11.22 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से फिल्म ने पहले वीकेंड पर 35.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment