Latest News

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिर दिया खुलेआम धमकी, भारत में नही खेलेगा विश्वकप, कहा- दम है तो पाक के बगैर खेल ले एशिया कप

भारत और पाकिस्तान के बीच जब मैच होता है तो पूरी दुनिया देखती है. लेकिन कश्मीर और आतंकवाद की समस्या के वजह से भारत ने पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया था. अब भारत और पाकिस्तान सिर्फ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट और एशिया कप में भिड़ते हैं. अब माहौल ऐसा बन रहा है कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटिंग बोर्ड बड़े टूर्नामेंट में भी खेलना नही चाह रहे हैं.

कब से शुरू हुआ विवाद

एक प्रोग्राम के दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नही जाएगी. जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में खूब बवाल मचा और जिसके पीसीबी के उस समय के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी यह बयान दिया था कि अगर हिन्दुस्तान एशिया कप खेलने पाकिस्तान नही जाता है तो पाकिस्तान भी विश्व कप खेलने हिन्दुस्तान नही जाएगा. बीच में एक सकारात्मक खबर आई थी कि दोनों बोर्ड के बीच अब सब कुछ ठीक है लेकिन नए पीसीबी अध्यक्ष नमज सेठी का बयान बहुत नकारात्मक नजर आ रहा है.

नजम सेठी ने क्या कह दिया

पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि, ‘अगर इंडिया यहां (पाकिस्तान) आकर नहीं खेलता है एशिया कप में, तो फिर हम वर्ल्ड कप में भी हाइब्रिड मॉडल करेंगे.’ आईसीसी द्वारा लगाये गए दंड पर सेठी कहते हैं कि, ‘कौन से दंड? कोई दंड नहीं है. सुरक्षा की दिक्कत का क्लॉज़ है. अगर सुरक्षा की दिक्कत है, तो आप मत खेलिए. हमारे लिए है सुरक्षा की दिक्कत.’

सारे रेवन्यू भारत-पाकिस्तान मैच से आता है~ सेठी

नजम सेठी ने आगे कहा कि, ‘अगर एक मेंबर को मंजूर नहीं है, और मेजोरिटी को फैसला करना है (कैसे होगा एशिया कप), फिर वो फैसला करे. और कहे कि वो नहीं खेलना चाहते हाइब्रिड मॉडल में. वैसे ठीक है. हम एशिया कप से बाहर रहते हैं. आप लोग आपस में खेल लें पांच लोग. फिर हम देखते हैं कि आप कैसे खेलते हैं, पांच मेंबर्स. जबकि सारे रेवेन्यू जो हैं, भारत-पाकिस्तान के मैच से आते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप हो ही नहीं सकता.’

पाकिस्तान में सुरक्षा की समस्या नही~ नजम सेठी

पीसीबी अध्यक्ष ने आगे समझाते हुए कहा है कि, ‘जो चर्चा हुई थी, वो एशिया कप कहां होगा, इस पर हुई थी. हाइब्रिड मॉडल पर नहीं. हमारी तरफ से क्लीयर है. जय शाह ने एक ACC के अधिकारी को मुझसे बात करने पाकिस्तान भेजा था. मैंने उन्हें अपना मॉडल दिखाया. अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने बताया कि जय शाह को इस मॉडल से कोई आपत्ति नहीं है. वो कह रहे हैं कि बांग्लादेश और श्रीलंका से बात करते हैं.’

वह आगे कहते हैं कि, ‘हम कह रहे हैं कि अगर आप (भारत) पाकिस्तान नहीं आ सकते, तो हम आपके साथ न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकते हैं. पर बाकी टीम्स जो पाकिस्तान आकर खेल सकती हैं, वो तो खेलें. हर मेजर कंट्री, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, सबने आकर पाकिस्तान में खेला है. यहां सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है. इंडिया के बाकी मैच और हमारे साथ जो मैच हैं, वे कहीं और हो जाएंगे. ये हमने समझौता किया.’

ALSO READ:“मैं थका हुआ महसूस कर रहा था…..”, WTC FINAL से पहले इस कप्तान ने दिया हैरान कर देने वाला बयान, जल्द ले सकते हैं कप्तानी से संन्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *