पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आएगी या नहीं बिलावल भुट्टो ने पहले ही कर दिया साफ

samachar

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीने में भारत की सरजमीं पर किया जाएगा। जहां इस बड़े टूर्नामेंट में पड़ोसी देश पाकिस्तान इसमें शामिल ना होने के लिए यह तक कह चुका है कि वह वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए भारत नहीं आएगा, तो वहीं इस मेगा इवेंट को लेकर के पाकिस्तान की तरफ से अलग-अलग बयान सामने आ रही हैं। दरअसल क्या है पूरा माजरा आइए आपको बताते हैं।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने जताई थी आपत्ति

इस साल पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन भी होना था। लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ तौर पर इस पर आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि अगले टूर्नामेंट पाकिस्तान में होता है तो टीम इंडिया इसका हिस्सा नहीं बनेगी। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह बयान सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगी, लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने बड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

क्रिकेट को लेकर बोले बिलावल भुट्टो

दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एससीयू के विदेश मंत्रियों को दो दिवस की बैठक में भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर के अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि

“हम उस स्थिति में नहीं हैं कि पाकिस्तान को नुकसान उठाना पड़ें।”

बिलावल ने यह भी कहा कि

“खेल और राजनीति को एक साथ नहीं मिलाना चाहिए। भारत को ऐसे में छोटेपन की कार्यवाही नहीं करनी चाहिए और खेलों को रुकावट नहीं बनाना चाहिए । इसके लिए मैंने कोशिश की है। “

Read More : एशिया कप 2023 होगा कैंसिल! अपनी जिद्द पर अड़ा पाकिस्तान, BCCI ने बनाया तगड़ा प्लान

Share This Article
Leave a comment