पानीपूरी बेचने वाले यशस्वi जैस्वाल ने IPL 2023 में रचा इतिहास, देखें कैसा रहा हैं उनका सफर

samachar

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर सिर्फ 62 गेंदों पर 16 चौके और 8 छक्कों की मदद से 124 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल इन दिनों छाए हुए हैं. दरअसल उन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक सबसे अधिक रन बनाए. आज ये युवा बल्लेबाज दुनियाभर में पहचाना जानें लगा हैं हालाँकि उनका यहां तक का सफर आसान नहीं रहा हैं. आज इस लेख में हम उनकी प्रेरणादायक कहानी के बारे में जानेगे.

पानीपूरी बेचने वाले यशस्वi जैस्वाल ने IPL 2023 में रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल का जन्म उत्तरप्रदेश के भदोई में हुआ था हालंकि जब वह सिर्फ 11 साल के थे तब वह मुंबई आ गए थे. दरअसल उन्होंने बेहद छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलने का मन बना लिया था जोकि उन्हें मुंबई खिंच लाया. भदोई में यशस्वी जायसवाल के पिता की एक छोटी सी पेंट की एक दूकान हुआ करती थी. यशस्वी के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी. ऐसे में मुंबई में उनके लिए रहना आसान नहीं था लेकिन फिर उनके पिता ने बड़ी मशक्कत से बेटे के रहने का इंतज़ाम जान पहचान के एक तबेले में करवा दिया. हालाँकि उन्हें एक शर्त पर रहने की जगह मिली थी कि उन्हें तबेले में काम करना पड़ेगा. वह सुबह 5 बजे उठ कर तबेले में मदद करते फिर आज़ाद मैदान में क्रिकेट के गुण सीखते थे.

यशस्वी जायसवाल के लिए कुछ दिनों तक सब अच्छे से चलता रहा लेकिन फिर एक दिन तबेले वाले ने उन्हें वहां से निकाल दिया. जिसके बाद वह अपना सामान उठाकर आजाद मैदान आ गए और वहां मुस्लिम यूनाइटेड क्लब में टेंट में रहने वाले हैं. एक बेहद हैरानी वाली बात ये हैं कि टेंट में बिजली और टॉयलेट जैसी बेसिक सुविधा भी नहीं थी. बेसिक सुविधा न होने के बावजूद उसी टेंट में उन्होंने मुस्लिम ग्राउंड्समैन के साथ 3 साल गुजारे. पैसे की तंगी के कारण यशस्वी ने गोलगप्पे और चाट बेचने का भी काम किया. बताया जाता हैं कि एक बार उनके गोलगप्पे के ठेले पर वही लड़के आए, जिसके साथ वह क्रिकेट खेला करते थे. उन लड़कों को देखकर यशस्वी अपना गोलगप्पे का स्टाल छोड़कर भाग गए थे. लेकिन फिर भी उन्होंने प्रैक्टिस जारी रखी. इस युवा खिलाड़ी ने एक बार बताया था कि वह अगर क्रिकेटर नहीं बनते थे और वह सेना में जाते.

 

 

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

Share This Article
Leave a comment