66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। 13 मई को उनकी सगाई हुई थी। उन्होंने अपने रिश्ते को भले ही छुपाकर रखा लेकिन उनका प्यार उभरकर सामने आ ही गया। ऐसे में आइए देखते हैं राघव और परिणीति की जिंदगी के खास पल से जुड़ी तस्वीरें जिसे देखने के लिए फैंस थे काफी ज्यादा एक्साइटेड। एक्ट्र्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी सगाई से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर फैंस काफी ज्यादा प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में देखिए कैसे राघव की बाहों में खुश दिखाई दे रही हैं एक्ट्रेस।
राघव चड्ढा का रस्म निभाकर ऐसे किया था स्वागत
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा सा पोस्ट लिखा है। साथ ही इसे एक ड्रीम एंगेजमेंट करार दिया है। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ भी तस्वीर शेयर की है। परिणीति चोपड़ा ने एक तस्वीर और सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उनकी बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा सगाई की रस्म करती हुई दिखाई दे रही हैं। वो राघव को टीका लगाती हुई नजर आ रही हैं। एक पल सगाई के वक्त ऐसा भी आया जब परिणीति चोपड़ा इमोशनल हो गई। इस दौरान वो राघव के कंधे पर सिर रखकर रोती हुई नजर आईं। वहीं, राघव उन्हें चुप करवाते दिखे।
परिणीति चोपड़ा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘एक ब्रेकफास्ट साथ में और मुझे पता चल गया था कि मुझे वह मिल गया है। सबसे खास जो मेरी ताकत है, जो मुझे प्रेरणा देता है। उसका सपोर्ट, मजाक, दोस्ती मेरी सबसे बड़ी खुशी है। वह मेरा घर है. जो मैंने कल्पना की थी यह उससे भी बढ़कर है।
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b