फिल्म एनिमल की शूटिंग पूरी होने पर रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने काटा केक

samachar

Animal Wrap Up Party : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के सेट से उनके फोटोज और वीडियोज कई बार लीक हुए हैं। फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर का लुक देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब फिल्म ‘एनिमल’ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल (Bobby Deol) दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई और इसके बाद सभी पार्टी करते नजर आ रहे हैं। आइए रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म की रैपअप पार्टी का वीडियो देखते हैं। Also Read – Ranbir-Alia: मीडिया के सामने रणबीर को किस कर बुरा फंसी आलिया भट्ट, लोग बोले- अरे पति तो भाव नहीं दे रहा

रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने एक-दूसरे पर लुटाया प्यार

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि रणबीर कपूर और बॉबी देओल फिल्म ‘एनिमल’ की टीम के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने एक-दूसरे पर जमकर प्यार बरसाया और दोनों पूरी टीम के साथ काफी खुश नजर आए। इस वीडियो के साथ बताया गया है कि ‘एनिमल’ के को-स्टार्स बॉबी देओल और रणबीर कपूर ने लंदन शेड्यूल को खत्म करने के बाद रैपअप पार्टी सेलिब्रेट की। इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं और उनका कहना है कि उन्हें फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। Also Read – फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सिरी पर नए घर को देखने पहुंचे Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, राहा के मम्मी-पापा ने दिए क्यूट पोज

फिल्म ‘एनिमल’ है गैंगस्टर ड्रामा

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। ये फिल्म गैंगस्टर ड्रामा है। फिल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। ये फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर पिछली बार मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। बताते चलें कि ये पहला मौका था जब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने किसी फिल्म में काम किया था। Also Read – Ranbir Kapoor-Alia Bhatt: ‘मैं अच्छा पति नहीं हूं…’, वेडिंग एनिवर्सरी पर रणबीर कपूर ने क्यों कही ऐसी बात

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment