Ranbir Kapoor Movie Animal Cast : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पिछली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिलहाल, रणबीर कपूर अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है अभी फाइनल शेड्यूल के लिए कुछ काम बाकी है। रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना, बाबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी। अब खबर आ रही है कि फिल्म ‘एनिमल’ में एक और स्टार का नाम जुड़ा गया है। आइए जानते हैं कि रणबीर कपूर की फिल्म में किस स्टार की एंट्री हुई है।
फिल्म ‘एनिमल’ में शक्ति कपूर की एंट्री
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में शक्ति कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। शक्ति कपूर फिल्म में गैंगस्टर का रोल करेंगे और उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा कर लिया है। फिल्म ‘एनिमल’ में शक्ति कपूर का किरदार काफी दिलचस्प है और मेकर्स उन्हें फिल्म में लेने के लिए काफी उत्साहित थे।
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘एनिमल’ गैंगस्टर ड्रामा है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी एक गैंगस्टर फैमिली की है। जिसमें अनिल कपूर पिता हैं और रणबीर कपूर उनके बेटे के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म में बॉबी देओल के कैरेक्टर को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें रणबीर कपूर के दुश्मन के तौर पर नजर आएंगे। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और ये फिल्म सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। फिल्म ‘गदर 2’ भी इसी डेट को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
रणबीर कपूर की अपकमिंग मूवीज
रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। इस फिल्म ने दोनों ने एक साथ पहली बार काम किया था। फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ के अलावा अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे और तीसरे पार्ट में काम करते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।