फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ 12 मई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

samachar

MS Dhoni: The Untold Story Re-Releasing : बॉलीवुड इंडस्ट्री की हिट फिल्मों की बात की जाएगी तो भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रहे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बायोपिक ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ (MS Dhoni: The Untold Story) का नाम जरूर लिया जाएगा। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था। अब फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं कि ये फिल्म 7 साल के बाद कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताते चलें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का साल 2020 में निधन हो चुका है।

‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ 12 मई को होगी रिलीज

फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। अब मेकर्स ने फिल्म को दोबारा रिलीज करने का मन बनाया है। स्टार स्टूडियो ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, ‘जब माही फिर पिच पे आएगा, पूरा इंडिया सिर्फ धोनी, धोनी, धोनी चिल्लाएगा। एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी 12 मई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी।’ फिल्म के दोबारा रिलीज होने की खबर से महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ की स्टारकास्ट

गौरतलब है कि नीरज पांडे के ड़ायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ में महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट करियर के साथ ही उनका बचपन से लेकर उनकी रेलवे की नौकरी के दौरान क्रिकेट को लेकर दीवानगी दिखाई गई है। फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी, अनुपम खेर और भूमिका चावला भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेंसी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, इस समय वह आईपीएल में नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment