फिल्म छावा में पहली बार साथ नजर आएंगे विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना

samachar

Vicky Kaushal And Rashmika Mandanna Movie : साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अब लगातार बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रही हैं। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजून’ और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुड बाय’ में नजर आई थीं। अब रश्मिका मंदाना फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगी। वहीं, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है रश्मिका मंदाना के हाथ एक और फिल्म लग गई और वह बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ नजर आएंगी। आइए जानते हैं कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना किस फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। Also Read – Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म में हुई जूनियर एनटीआर की धांसू एंट्री !!

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड ड्रामा फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को दिनेश विजान बना रहे हैं। विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे। वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभाएंगी। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान की कहानी के साथ ही प्रेम की कहानी भी दिखाई जाएगी। फिल्म ‘छावा’ को लेकर बताया जा रहा है कि इसके लिए रश्मिका मंदाना पहली पहली पसंद थीं और उनका लुक टेस्ट होने के बाद उन्हें कास्ट कर लिया गया था। फिल्म में रश्मिका मंदाना का किरदार एक ऐतिहासिक किरदार है इसलिए उन्हें इसके लिए खास तैयारी करवाई जाएगी। Also Read – South Gossips Today: पुष्पा 2 के सेट पर स्पॉट हुए जूनियर एनटीआर, सामंथा के ट्रीटमेंट की फोटो हो गई वायरल

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की अपकमिंग मूवीज

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनने वाली रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगी। उनकी ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ काम करते दिखाई देंगी। विक्की कौशल के प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। विक्की कौशल फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’, फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, फिल्म ‘सैम बहादूर’ और आनंद तिवारी की एक फिल्म में नजर आएंगे। Also Read – South Gossips Today: इस दिन रिलीज होगा SSMB 28 का टाइटल, चियान विक्रम के स्वैग ने मचाया तहलका

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment