फिल्म तेजाब के रीमेक में कास्ट करने की खबरों का कार्तिक आर्यन ने किया खंडन

samachar

Kartik Aaryan Tweet On Tezaab Remake : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से खास पहचान बना ली है। कार्तिक आर्यन के काम को देखते हुए उनके साथ तमाम डायरेक्टर काम करना चाहते हैं और उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन को अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की हिट फिल्म ‘तेजाब’ (Tezaab) के रीमेक लिया गया है। इसके साथ ही बताया गया है कि फिल्म ‘तेजाब’ के रीमेक में कार्तिक आर्यन ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को रिप्लेस कर दिया है। अब कार्तिक आर्यन ने इन खबरों पर रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कार्तिक आर्यन ने क्या कहा है। Also Read – कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी और आयुष्मान खुराना जैसे कई बड़े सितारों ने ईद की पार्टी में लगाए चार चांद, देखें वीडियो

कार्तिक आर्यन ने कर दिया क्लियर

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेजाब’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। बीते दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म का रीमेक बनने वाला है और इसमें रणवीर सिंह नजर आएंगे। अभी हाल ही में खबर आई कि फिल्म ‘तेजाब’ के रीमेक में कार्तिक आर्यन ने रणवीर सिंह को रिप्लेस कर दिया है। इस पर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए रिएक्शन दिया है। कार्तिक आर्यन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘ये सच नहीं है।’ इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है। इस तरह से कार्तिक आर्यन ने क्लियर कर दिया है कि वह फिल्म ‘तेजाब’ का रीमेक नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि मेकर्स की तरफ से अभी फिल्म ‘तेजाब’ के रीमेक को लेकर कोई ऑफशियल जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही स्टारकास्ट को लेकर कोई घोषणा हुई है। Also Read – कार्तिक आर्यन और करण जौहर में हो गया पैचअप? मीटिंग पर लोग बोले- ‘दोस्ताना 2 बनने वाली है’

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवीज

कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’, फिल्म ‘आशिकी 3’, फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ में काम करते नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन पिछली बार फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आए थे। फरवरी में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। वहीं, रणवीर सिंह फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम करते नजर आएंगे। रणवीर सिंह पिछली बार फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आए थे। बीते साल 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स पर फ्लॉप हो गई थी। Also Read – Satya Prem Ki Katha की शूटिंग पूरी होते ही घूमने निकले कार्तिक-कियारा, नन्हें फैंस संग बिताया क्वालिटी टाइम

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment