फिल्म धड़क 2 में नजर आएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी!

samachar

Dhadak 2 Update : बॉलीवुड स्टार्स ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) से डेब्यू किया था। ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक थी। शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्मों को लोगों ने पसंद किया जिसके चलते ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शन फिल्म ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) की तैयारी कर रही है। इस फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर डायरेक्टर तक का बदलाव हुआ है। Also Read – Baba Siddique’s Iftar Party: सलमान खान, शहनाज गिल से लेकर पूजा हेगड़े तक, इन सितारों ने बढ़ाई महफ़िल की शान

‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी

‘पिंकविला’ की रिपोर्ट में सोर्स के मुताबिक, फिल्म ‘धड़क’ में एक लव स्टोरी है जिसमें लीड स्टार अपने प्यार के लिए समाज से लड रहे थे। कई विषयों पर विचार करने के बाद फिल्ममेकर ने ऐसे विषय को हरी झंडी दी है जो धड़क के सीक्वल बनने के योग्य है। फिल्म ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का डायरेक्शन शाजिया इकबाल करेंगी और ये उनकी डेब्यू फिल्म होगी। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी इस लव स्टोरी की फिल्म में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित है। फिल्म ‘धड़क 2’ पर जल्द काम शुरू होगा। ये फिल्म इस साल की दूसरी छमाई में फ्लोर पर जा सकती है। फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म को फ्लोर पर ले जाने से पहले सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के लिए स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन और एक्टिंग वर्कशॉप होंगे। Also Read – Manoj Bajpayee ने अपनी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट में पी थी इतनी शराब, सुधबुध खोकर हो गए थे बेहोश

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के अपकमिंग प्रोजेक्ट

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘धड़क’ के लीड स्टार ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर का फिल्म ‘धड़क 2’ से पत्ता कट गया है। फिल्म ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की एंट्री हो गई है। हालांकि, फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी पिछली बार फिल्म ‘फोन भूत’ में नजर आए थे। अब वह फिल्म ‘युध्र’ और फिल्म ‘खो गए कहां हम’ में काम करते दिखाई देंगे। वहीं, तृप्ति डिमरी पिछली बार फिल्म ‘कला’ में नजर आई थीं। अब वह फिल्म ‘एनिमल’ के अलावा एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम करती दिखाई देंगी। Also Read – Pooja Hegde ने रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन दिखाईं अदाएं, फोटोज देख फैंस ने भरी आहें

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment