Singham Again Star Cast : पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा फिल्म ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ को खूब पसंद किया गया था। जिसके चलते इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इन दिनों इस फ्रेंचाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट यानी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) की लगातार चर्चा हो रही है। कभी इस फिल्म की शूटिंग को लेकर तो कभी रिलीज को लेकर खबरें आती रहती हैं। वहीं, फिल्म ‘सिंघम अगेन’ स्टारकास्ट को लेकर काफी बज बना हुआ है। अब खबर आ रही है कि रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर खबर आई है कि इसमें एक और बॉलीवुड एक्टर की एंट्री हो गई है। आइए जानते हैं अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में किसी एक्टर की एंट्री हो गई है और अब तक फिल्म में कुल कितने स्टार्स हो चुके हैं।
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में विक्की कौशल की एंट्री
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी ने कन्फर्म किया है कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में सबसे नई पुलिस ऑफिसर होंगी। अब रोहित शेट्टी एक्टर विक्की कौशल को फिल्म में कॉप के तौर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। विक्की कौशल और रोहित शेट्टी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए कुछ समय से बातचीत कर रहे हैं और रोहित शेट्टी फिल्म में विक्की कौशल के लिए प्रॉपर कैरेक्टर के लिए काम कर रहे हैं। उनका कॉप रणवीर सिंह बहुत अलग होगा जो एक ओवर-द-टॉप कैरेक्टर है।
रोहित शेट्टी और विक्की कौशल की हो रही थी बात
रिपोर्ट में बताया गया है, विक्की कौशल और रोहित शेट्टी कोरोना महामारी से पहले यानी पिछले 3 साल से एक फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि आखिरकार इस साल ‘सिंघम अगेन’ में दोनों साथ काम करने वाले हैं। विक्की कौशल को लेकर रोहित शेट्टी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद एक ऑफिशियल पेपरवर्क होगा। रोहित शेट्टी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में विक्की कौशल के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की स्टारकास्ट
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में विक्की कौशल के नाम आने के बाद स्टारकास्ट और भी बड़ी हो गई है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की स्टारकास्ट में अब तक अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और विक्की कौशल के नाम शामिल है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src="https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v3.0&appId=179720252061082&autoLogAppEvents=1"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });