बड़े मियां छोटे मिया की रिलीज पर लोगों ने दिए रिएक्शन, देखें ट्वीट

samachar

Bade Miyan Chote Miyan Release Date Out: बॉलीवुड एक्शन स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पहली बार फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) में काम करते नजर आएंगे। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। इसी बीच फैंस के लिए खुशखबरी है कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म के स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है कि फिल्म साल 2024 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, अक्षय कुमार ने जैसे ही अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मियां’ की रिलीज की जानकारी दी वैसे ही यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए। Also Read – Bade Miyan Chote Miyan: Akshay Kumar ने कंफर्म की ईद 2024 की रिलीज डेट, कहा, ‘सिनेमाघरों में मिलते हैं’

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर लोगों के रिएक्शन

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से जुड़ी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ अक्षय कुमार ने बताया है कि ईद 2024 को सिनेमाघरों में मिलते हैं। इसके बाद लोगों ने कमेंट की बौछार लगा दी है। आइए देखते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस ने क्या प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है, ‘अब आएगा असली मजा।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘एकदम कड़क।’ इस तरह से तमाम लोगों ने अपने मन की बात लिखी है। यहां पर देखें ट्वीट… Also Read – Eid 2024 पर रिलीज होगी अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म, Salman Khan से लिया फेवरेट डायरेक्टर ने पंगा !!

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को डायरेक्ट कर रहे हैं अली अब्बास जफर

अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को पहले साल 2023 के क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी थी। फिलहाल, अब ये फिल्म साल 2024 की ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी और इसे वाशु भागनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे है। Also Read – Akshay Kumar के साथ हुआ बड़ा हादसा, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान लगी चोट

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Share This Article
Leave a comment