आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दिन भी बारिश ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है, जहां पहली इनिंग के बाद जैसे ही चेन्नई (CSK) की इनिंग की 3 गेंदें हुई उसके बाद झमाझम बारिश शुरु हो गई. अगर आईपीएल (IPL) का यह मुकाबला पूरी तरह समाप्त नहीं होता है तो इसमें चेन्नई को बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा.
बारिश नहीं रुकी तो CSK को होगा नुकसान
आईपीएल (IPL) के इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जहां 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर गुजरात में 214 रन बनाए. इससे पहले 28 मई को यह मुकाबला खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण रिजर्व डे के दिन यह मुकाबला खेला जा रहा है.
अगर बारिश नहीं रुकी तो इसमें चेन्नई को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वक्त यह टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर है.
ये टीम बन जाएगी चैंपियन
इस मुकाबले में देखा जाए तो अगर बारिश समाप्त होने का नाम नहीं लेती है तो फिर आईपीएल (IPL 2023) के इस सीजन प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर बनी रहने वाली टीम गुजरात टाइटंस को एक बार चैंपियन बनने का मौका दिया जाएगा.
इसकी वजह यह है कि इस वक्त नेट रन रेट के हिसाब से गुजरात की टीम नंबर एक पर बनी हुई है, जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है. हालांकि चेन्नई के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही चेन्नई की पारी शुरू हो और वह धोनी को खेलते हुए अंतिम बार देख सकें.
Read More : फायर है फ्लावर समझा था क्या” MS DHONI ने पलक झपकते बिखेर दी शुभमन गिल की गिल्लियां, वीरेंद्र सहवाग भी हुए माही के मुरीद