66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आज एक बेहद लोकप्रिय और मशहूर कॉमेडियन के तौर पर खुद की पहचान रखने वाले कपिल शर्मा आज अपनी दमदार कॉमेडी और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के दम पर गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं और यही वजह है कि आज कपिल शर्मा की लोगों के बीच काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी मौजूद है, जिस वजह से आज आए दिन कपिल शर्मा अपने फैंस के बीच किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं|
कॉमेडी के बादशाह कपिल ने मनाया 42 वां बर्थडे
कपिल शर्मा की बात करें तो, सोशल मीडिया पर भी आज अभिनेता की चाहने वालों की एक लंबी लिस्ट मौजूद है, जहां अभिनेता अक्सर ही अपनी लेटेस्ट फोटोस और वीडियोस को शेयर करते हुए नजर आते हैं और इन्हीं के जरिये अभिनेता अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी तमाम अपडेट को अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं| अभी हाल ही में बीती 2 अप्रैल, 2023 की तारीख को कपिल शर्मा ने अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और ऐसे में जन्मदिन के इस खास मौके पर कपिल शर्मा को उनके लाखों फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज ने अपने-अपने अंदाज में ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं|
वहीं दूसरी तरफ, कपिल शर्मा ने भी अपने इस बर्थडे को बेहद शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया है और जन्मदिन के इस खास मौके पर कपिल शर्मा अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं| कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों के साथ इन दिनों कांगड़ा के पालमपुर में वैकेशन इंजॉय करने के लिए पहुंचे हुए हैं| ऐसे में कपिल शर्मा ने अभी हाल ही में बीते कुछ समय पहले अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर जरिए एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह अपनी बेटी अनायरा और बेटे इंसान के साथ मिलकर पेड़ लगाते हुए नजर आए थे| इस वीडियो में न केवल कपिल शर्मा बल्कि उनके दोनों बच्चे भी बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं|
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b