मदर्स डे के खास मौके पर दुनिया के तमाम दिग्गज हस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मां के नाम खास संदेश भेजकर इस दिन को मना रहे हैं. वहीं मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक क्यूट सा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. उसमें उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए लम्हों को भी शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर लिखी ये खास बात
सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी मां के साथ कई तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘एआई के युग में, जो अपूरणीय है’, वह हमेशा ए एआई है. उनके कैप्शन से यह पता चलता है कि उन्हें अपनी मां से कितना प्रेम है और चाहे कितनी भी टेक्नोलॉजी आ जाए कोई कभी किसी मां की जगह नहीं ले सकता है. वह मां ही होती है जो अपने बच्चों को अच्छा और सफल इंसान बनाने के लिए दुनिया की सारी ताकत लगा देती है.
Sachin Tendulkar के करियर में मां का रहा योगदान
आपको बता दें कि आज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम पूरी दुनिया में फैला हुआ है, पर उन्हें उनकी मां ने क्रिकेटर बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सचिन तेंदुलकर की मां रजनी तेंदुलकर बीमा क्षेत्र में काम करती थी फिर भी जब सचिन क्रिकेट मैच खेलते थे तो वे उन्हें हमेशा सपोर्ट करने के लिए आती थी. यही वजह है कि सचिन तेंदुलकर आज भी अपनी मां के उस योगदान को भूल नहीं पाए है.