Madhu Mantena And Ira Trivedi Wedding : बॉलीवुड इंडस्ट्री आए दिन सेलिब्रिटीज के रिश्ते बनने और बिगड़ने की खबरें आती रहती हैं। जब किसी का रिश्ता टूटता है तो फैंस को तकलीफ होती है और रिश्ता जुड़ने पर फैंस खुश होते हैं। फिलहाल, मशहूर प्रोड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena) के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मधु मंटेना शादी करने जा रहे हैं और उनकी होने वाली दुल्हनिया योगा एक्सपर्ट इरा त्रिवेदी (Ira Trivedi) हैं। गौरतलब है कि मधु मंटेना की ये दूसरी शादी होगी। उन्होंने पहली शादी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से हुई थी और फिर दोनों का तलाक हो गया था।
मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की 11 जून को शादी
‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की 10 साल पहले मुलाकात हुई थी और अब दोनों शादी करने के लिए तैयार हैं। मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी 11 जून को मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी करने वाले हैं। दुल्हन के आध्यात्मिक पक्ष को ध्यान में रखते हुए शादी के लिए ये स्थान चुना गया है। मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी 11 जून को शादी करने के बाद 12 जून को वेडिंग रिस्पेशन देंगे।
मधु मंटेना के दोस्त ने कही ये बात
मधु मंटेना के करीबी दोस्त ने खुलासा किया, ‘ये कपल मंदिर में शादी करना चाहते है ना कि फाइव स्टार होटल में जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हों। ये शादी बड़ी होने वाली है। हालांकि, इरा त्रिवेदी जहां काफी प्राइवेट रहने वाली हैं लेकिन मधु मंटेना काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं और उनके दोस्तों का ग्रुप काफी बड़ा है। मुध मंटेना अपनी लाइफ के लिए खास पल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं।’ इस तरह से ये कपल 11 जून को शादी के बंधन में बंध जाएगा और 12 जून को शादी की पार्टी देगा।
मधु मंटेना ने मसाबा गुप्ता संग की थी शादी
बताते चलें कि मधु मंटेना ने साल 2015 फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी की थी। इस कपल की शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई और साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया था। मसाबा गुप्ता ने इसी साल 2023 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली है। अब खबर आ रही है कि मधु मंटेना भी शादी करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।