Latest News

महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच क्यों हुई कहासुनी, वजह आई सामने

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को खेले गए अहम मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराने के बाद जहां प्लेऑफ कटाया है तो वही चेन्नई की टीम इस जीत के साथ 12वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई है।

बता दें कि दिल्ली और चेन्नई के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था। इस मैच के साथ सीएसके के दो दिग्गज खिलाड़ी आपस में लड़ते हुए नजर आए।

मैदान में हुई जडेजा और धोनी के बीच तनातनी

दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें धोनी और टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा से धोनी कुछ कह रहे हैं, लेकिन जडेजा उनकी बातों को सुनकर खुश नहीं नजर आए।

हालांकि उनके फेस का एक्सप्रेशन देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी बात पर बहस हुई है। इसकी तस्वीर है लगातार सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रही है ।

इस वजह से मैदान में भिड़े दोनों खिलाड़ी

जडेजा जब तेल भी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मैदान में आए तो वह चेन्नई के लिए काफी महंगे साबित हुए। बता दें कि जडेजा ने अपने इस ओवर में 3 छक्के दे दिए शायद इसी बात से कप्तान धोनी उन से खुश नहीं थे। रविंद्र जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ 4 ओवर में एक विकेट को लेकर 50 रन लुटा दिए थे।

कप्तानी में भी फ्लॉप साबित हुए थे जडेजा

बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में जोड़े जाने के लिए की कप्तानी संभाली थी। जहां सीएसके ने शुरुआत में 8 में से 2 ही मैच जीते थे। ऐसे में जडेजा को कप्तानी से हटाकर फिर से एमएस धोनी को कप्तान बनाया गया था। इसके बावजूद चेन्नई की टीम प्लेऑफ तक का सफर तय नहीं कर पाई थी।

ALSO READ: इयान चैपल ने की WTC FINAL के विजेता की भविष्यवाणी, भारत और ऑस्ट्रेलिया में से इस टीम को बताया कमजोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *