66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
अपने समय में कई अभिनेत्रियां बहुत शानदार काम करती है और वे दर्शकों का दिल जीत लेती हैं लेकिन कई अभिनेत्री आगे जाकर गुमनाम जीवन जीती हैं. कभी सुर्ख़ियों में रही कई एक्ट्रेस समय के साथ पीछे छूट जाती है. भारतीय सिनेमा में कई ऐसे कलाकार है. इन्हीं में एक नाम शुमार है जानी-मानी अभिनेत्री सारिका (Sarika) का. जिन्हें सारिका ठाकुर भी कहा जाता है. बता दें ही सारिका की गिनती दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में होती हैं. उन्होंने अपने समय में अच्छा ख़ासा काम किया था और अच्छा नाम कमाया हालांकि अब उनकी चर्चा कम ही होती है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि सारा का शुरू से ही फिल्मों की ओर रुझान था.
शादी से पहले ही कमल हासन ने कर दिया प्रेग्नेंट
बाल कलाकार के रूप में ही सारिका ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. सारिका जब बहुत छोटी थी तब ही उनकी मां को अकेला छोड़कर उनके पिता चले गए थे. पिता के चले जाने के चलते घर की जिम्मेदारियां सारिका के कंधों पर भी आ गई थी और इस वजह से सारिका ने कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. वहीं आगे जाकर बड़ी होने पर वे मुख्य अभिनेत्री के रूप में भी फिल्मों में नज़र आईं.
जहां एक ओर सारिका और उनकी मां को छोड़कर उनके पिता चले गए थे तो वहीं दूसरी ओर सारिका की अपनी मां से भी नहीं बनती थीं. बताया जाता है कि सारिका को उनकी मां डोमिनेट करती थीं. जबकि अभिनेत्री की जो भी कमाई होती थी वो उनकी मां ही रख लिया करती थीं. इस वजह से सारिका का अपनी मां के साथ भी रिश्ता ठीक ठाक नहीं रहा. वहीं सारिका जिम्मेदारियों के बोझ तले स्कूल भी नहीं जा सकी थीं. मां से परेशान होकर एक दिन सारिका ने अपनी मां को छोड़ दिया और वे चेन्नई निकल गईं. 5 दिसंबर 1960 को नई दिल्ली में जन्मीं सारिका 61 साल की हो चुकी हैं.
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b