मामा ने भांजी की शादी में खर्च किये 3 करोड़ रुपए, 16 बीघा खेत, 41 तोला सोना और 30 लाख का प्लाट

samachar

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

मामा ने अपनी भांजी की शादी में 3 करोड़ 21 लाख रुपये खर्च किए। नाना भंवरलाल गरवा ने अपनी नातिन अनुष्का को 81 लाख रुपये कैश, नागौर में रिंग रोड पर 30 लाख का प्लॉट, 16 बीघा खेत, 41 तोला सोना, 3 किलो चांदी, एक नया ट्रैक्टर-ट्रॉली धान से भरी हुई और एक स्कूटी दी है। राजस्थान के नागौर जिले की ये शादी बेहद चर्चा में है। जहां तीन मामा ने भांजी की शादी में 3 करोड़ 21 लाख रुपये खर्च किए। साथ ही अपनी बहन को रुपयों से सजी ओढ़नी ओढ़ाई। यह शादी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह मामला जिले के जायल क्षेत्र के झाड़ेली गांव का है।

16 बीघा खेत, 41 तोला सोना और 30 लाख का प्लाट

यहां रहने वाली घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का की बुधवार को शादी हुई। इस दौरान अनुष्का के नाना बुरड़ी गांव निवासी भंवरलाल गरवा अपने तीनों बेटे हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ करोड़ों रुपये का मायरा लेकर पहुंचे। नाना भंवरलाल गरवा ने अपनी नातिन अनुष्का को 81 लाख रुपये कैश, नागौर में रिंग रोड पर 30 लाख का प्लाट, 16 बीघा खेत, 41 तोला सोना, 3 किलो चांदी, एक नया ट्रैक्टर-ट्रॉली धान से भरी हुई और एक स्कूटी दी है। घेवरी देवी ने जब अपने पिता और भाइयों के इस सम्मान को देखा, तो आंसू आ गए।

दरअसल, राजस्थान में बहन के बच्चों की शादी पर ननिहाल पक्ष की तरफ से मायरा भरने की प्रथा है। सामान्य तौर पर इसे भात भरना भी कहा जाता है। इस रस्म में ननिहाल पक्ष की तरफ से बहन के बच्चों के लिए कपड़े, गहने, रुपये और अन्य सामान दिया जाता है। इसमें बहन के ससुराल पक्ष के लोगों के लिए भी कपड़े और जेवरात आदी होते हैं। घेवरी देवी के पिता भंवरलाल का कहना है कि उसके पास करीब 350 बीघा उपजाऊ जमीन है। उनके तीन बेटे हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र और घेवरी की इकलौती की बेटी हैं, जो उनके लिए ईश्वर का दिया एक बड़ा उपहार है। बहन बेटी और बहू से बढ़कर इस संसार में कोई बड़ा धन नहीं है।

 

 

 

 

66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b

Share This Article
Leave a comment