Salman Khan New Plan: बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में भाईजान की मूवी किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुआ था। फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड थे लेकिन ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। बॉक्स ऑफिस द केरल स्टोरी और पोन्नियिन सेल्वन 2 ने इसे कड़ी टक्कर दी है। इस बीच सलमान खान को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया जा रहा है कि भाईजान मुंबई में एक बड़ा होटल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से….
बांद्रा में होटल बनाने का प्लान कर रहे हैं सलमान खान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने बांद्रा में कार्टर रोड पर एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। उनका पहले वहां घर बनाने का मन था लेकिन अब सलमान खान ने प्लान चेंज कर लिया है। E Times की रिपोर्ट की मुताबिक भाईजान अब वहां 19 माले का होटल बनाने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक बीएमसी ने सलमान खान को बिल्डिंग बनाने की इजाजत भी दे दी है। खास बात तो यह है कि इस होटल से समंदर का नजारा दिखेगा। सलमान खान एंड फैमिली की ओर से आर्किटेक्ट को जो दिया दिया गया है कि उसके मुताबिक यह इमारत 69.90 की मोटर की होगी। बिल्डिंग के प्लान में होटल के लिए सातवीं से 19 वीं मंजिल रखी गई है।
टाइगर 3 का है सभी को इंतजार
बताते चलें कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के रिलीज होने के बाद सभी को अब टाइगर 3 का बेसब्री से इंताजर हैं। इस मूवी सलमान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो करने वाले हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सलमान खान की टाइगर बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।