Sunny Deol Movie Gadar : बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर’ (Gadar) साल 2001 में रिलीज हुई थी। ‘गदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि सिनेमा जब भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात की जाएगी तो इसका नाम जरूर लिया जाएगा। फिल्म ‘गदर’ की रिलीज के बाद डायरेक्टर ‘गदर 2’ (Gadar 2) के लेकर आ रहे है और ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ‘गदर’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसकी डेट भी बताई गई है। आइए जानते हैं कि रिपोर्ट में क्या जानकारी दी गई है।
फिल्म ‘गदर’ को फिर रिलीज करने की खबर
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स फिल्म ‘गदर 2’ को रिलीज करने से पहले पहले पार्ट यानी फिल्म गदर को रिलीज करना चाहते हैं। सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ 9 जून, 2023 को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘गदर’ मल्टीप्लेक्स चेन के साथ ही सिंगल स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फिल्म को 4K में परिवर्तित किया गया है। इसके साथ ही साउंड को भी बेहतर किया है। बताते चलें कि फिल्म ‘गदर’ की कहानी साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। बताते चलें कि फिल्म ‘गदर’ में भी अमीषा पटेल और उत्कर्ष नजर आई थीं। इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया था। फिल्म ‘गदर’ में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे का रोल निभाया था। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से क्लैश होगा। ये दोनों फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
‘गदर 2’ को लेकर अनिल शर्मा ने बोली थी ये बात
बीते दिनों फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर कहा था, ‘गदर 2 लोगों की फिल्म है और लोगों की भावनाएं हैं, इसलिए हम 11 अगस्त को आ रहे हैं, क्योंकि लोग इसे चाहते हैं। ये कोई फिल्म नहीं है, ये एक इमोशन है। इसलिए हम बिल्कुल भी शिफ्ट नहीं हो रहे हैं। हम पोस्ट-प्रोडक्शन में बिजी हैं और 11 अगस्त की तैयारी कर रहे हैं। हमें नहीं पता है कि उस दिन और कौन सी मूवी आ रही है। जो आ रही है उसको आने दीजिए, अगर कोई आती है तो। हमारे लिए 11 अगस्त की रिलीज पक्की है।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।