News

मूवी जरा हटके जरा बचके का दूसरा ट्रेलर हुआ आउट

Movie Zara Hatke Zara Bachke Trailer 2 : बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) का दूसरा ट्रेलर 24 मई यानी बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के दूसरे ट्रेलर को पहले ट्रेलर की तरह पसंद किया जा रहा है। विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ एक डिवोर्स ड्रामा है। लक्ष्मण उतरेकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बताते चलें कि फिल्म का पहला ट्रेलर 15 मई को रिलीज किया गया था। Also Read – विक्की कौशल-सारा अली खान ने राजस्थानी अंदाज में किया फिल्म का प्रमोशन, देसी लुक पर फिदा हुए फैंस

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के दूसरा ट्रेलर रिलीज

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के दूसरे ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कपिल (विक्की कौशल) और सौम्या (सारा अली खान) तलाक लेने का नाटक करते हैं। कपिल और सौम्या दुनिया के सामने तो दिखाते हैं कि वह दोनों एक-दूसरे से नफरत करते हैं लेकिन अकेले में जमकर रोमांस करते हैं। दरअसल, ये कपल नया घर लेने के लिए तलाक का ड्रामा करते हैं। मिडिल क्लास की फैमिली की समस्या तब बढ़ जाती है जब परिवार बड़ा होता है और घर छोटा होता है। मिडिल क्लास की इस समस्या का सामना कपल और सौम्या भी करते हैं और नए घर लेने के लिए ठान लेते हैं। इसके लिए दोनों तलाक लेने का ड्राम करते हैं। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में जबरदस्त कॉमेडी फैमिली ड्रामा मिलने वाला है। Also Read – Sara Ali Khan ने अजमेर शरीफ की दरगाह पर टेका माथा, वायरल हुईं एक्ट्रेस की तस्वीरें

‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की रिलीज डेट

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताते चलें कि पहले इस डेट को शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होने वाली थी। फिल्म ‘जवान’ अब 7 सितंबर को रिलीज होगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल के पास फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के अलावा फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, फिल्म ‘सैम बहादूर’ और आनंद तिवारी की एक फिल्म है। वहीं, सारा अली खान फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के अलावा फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’, फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ और जगन शक्ति की एक फिल्म में नजर आएंगी। Also Read – Zara Hatke Zara Bachke के प्रमोशन में विक्की कौशल-सारा अली खान ने झोंकी ताकत, कपिल के शो में पहुंचीं जोड़ी

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *