Alia Bhatt Video : मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) में शामिल होने वाले सेलिब्रिटीज और उनकी ड्रेसेज इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। मेट गाला में इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने डेब्यू किया है और उन्होंने फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग के द्वारा बनाई गई आउटफिट को पहना था। आलिया भट्ट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है।
आलिया भट्ट को समझा ऐश्वर्या राय
आलिया भट्ट के फैंस की इस बार मेट गाला पर नजर थी क्योंकि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर चलने वाली थी। आलिया भट्ट जब मेट गाला में रेड कार्पेट पर चलीं तो उनके फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आलिया भट्ट के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वहीं, एक वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया भट्ट मेट गाला में रेड कार्पेट पर चल रही होती हैं और पैपराजी उन्हें ऐश्वर्या राय समझ लेते हैं। पैपराजी उन्हें ऐश्वर्या कहकर बुलाने लगते हैं। इस वीडियो को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि विदेश में ऐश्वर्या राय काफी पॉपुलर हैं।
आलिया भट्ट का वीडियो
A case of mistaken identity – Western media calls Alia Bhatt -‘Aishwarya’ at Met gala. Aishwarya always will be famous
by u/AntEducationals in BollyBlindsNGossip
आलिया भट्ट के अपकमिंग मूवीज
आलिया भट्ट को मेट गाला में पैपराजी ऐश्वर्या राय समझ बैठे और उनके नाम से बुलाने लगे। वहीं, लोग आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के लुक की तुलना कर रहे हैं। बताते चलें कि लोग दीपिका पादुकोण के कान्स लुक और आलिया भट्ट के मेट गाला लुक को कंपेयर कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट पिछली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह पहली बार अपने पति रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। आलिया भट्ट् अब फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ काम करती दिखाई देंगी। वहीं, आलिया भट्ट इसी साल यानी 2023 में फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।