मैच जीतने के बाद भी KKR के इस प्लेयर को मिली कड़ी सजा, BCCI ने माफ नहीं की पहली गलती, जानिए क्या हुई थी गलती

samachar

KKR ने कल पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. KKR के लिए मैच में आन्द्रे रसल, नितिश राणा और रिंकु सिंह टाॅप खिलाड़ी रहे. नीतीश राणा ने 51 रनों की कप्तानी पारी खेली तो रसल ने रसल ने 23 गेंदो में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली. रसल का साथ रिंकु सिंह ने दिया, उन्होंने 10 गेंदो में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए.

इस तरह से पंजाब के 179 रनों के लक्ष्य के जवाब में केकेआए ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया, लेकिन मैच के बाद KKR के कप्तान नीतीश राणा के इस हरकत पर उनको जुर्माना का सामना भी करना पड़ा था.

नीतीश राणा पर BCCI ने ठोका जुर्माना

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नीतीश राणा पर 12 लाख का जुर्माना लगा है. कारण कि उनकी टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी.

आप से बता दें कि यह नीतीश राणा का पहला स्लो-ओवर रेट जुर्माना है. आईपीएल के नए नियमों के अनुसार स्लो रेट के वजह से अंतिम ओवर में पांच के जगह चार खिलाड़ी ही 30 गज के ऐरिया के बाहर रह सकते हैं.

केकेआर के प्लेऑफ मे जाने की उम्मीद जगीं

केकेआर अब आईपीएल में 5 मैच जीत कर 10 अंक प्राप्त कर चुकी है. वह पांचवे पोजिशन पर मौजूद है. वहीं टीम के मालिक फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने नीतीश राणा को खूब प्रोत्साहन दिया है. शाहरुख खान के बारे में बोलते हुए नीतीश राणा ने कहा कि,

“शाहरुख खान ने आज उनसे बात की और कहा विश्वास रखो, तुम वास्तव में अच्छी कप्तानी कर रहे हो, कभी खुद पर शक मत करो, मैं तुम्हारा समर्थन कर रहा हूं, हम तुम पर भरोसा करते हैं.”

आप से बता दे कि सीजन के शुरूआत में श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन चोट के वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए थे. अय्यर का रिप्लेसमेंट राणा रहे और उन्होंने अभी तक श्रेयस की कमी खलने नही दिया है.

ALSO READ: IPL 2023 Playoff Scenario: केकेआर की जीत ने बिगाड़ा मुंबई और बैंगलोर का समीकरण, जानिए क्या है दोनों टीमों के प्लेऑफ में जाने का गुणा भाग

Share This Article
Leave a comment