साल 2021 तक आईपीएल में 8 टीमें खेलती थी. बीसीसीआई ने साल 2022 में दो और टीमों को आईपीएल का हिस्सा बनाया. पहली गुजरात टाइटंस और दूसरी लखनऊ सुपरजायंट्स. सभी चौंकाते हुए गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में आईपीएल ट्राॅफी उठाई और इतिहास रच दिया. फाइनल में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान को हरा दिया. बस उसी दिन से राजस्थान और गुजरात के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई.
आईपीएल के इस सीजन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को हराया था, तो अब गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
फैंस बोले गुजरात बनेगी चैंपियन
गुजरात टाइटन्स ने इस मैच में राजस्थान को बड़े आसानी से हराया. इस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस लगातार लिख रहे हैं कि गुजरात टाइटंस एक बार फिर टाइटल जीतने वाली है.
एक फैन ने लिखा गुजरात के स्टेज सेट हो गया है, हार्दिक पंड्या अपन पुरानी फाॅर्म में आ गए है. राशिद और नूर अहमद की जोड़ी कमाल कर रही है और मोहम्मद शामी कातिलाना फाॅर्म में बन हुए हैं.
यहां पढ़ें फैन्स के रिएक्शन
•The defending champions of IPL.
•Won the IPL trophy in 2022.
•Most wins in this IPL 2023.
•The Table Toppers in this IPL.
•Table Toppers in fair play awards.
•Best Runrate in this IPL.Gujarat Titans rulling in the IPL – Well done, Hardik Pandya & Co. pic.twitter.com/Uoju9BzjFj
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 5, 2023
Has any team beaten Gujarat Titans comprehensively this season?🤨 I only remember last-over finishes. This speaks a lot about the complete unit they developed under Hardik Pandya. A lot of credit to Nehra Ji and Gary Kirsten. pic.twitter.com/Q6AtQ5gcBn
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) May 5, 2023
Gujarat Titans winning another IPL title. I am not ready.
— Silly Point (@FarziCricketer) May 5, 2023
Hardik Pandya’s Gujarat Titans are undefeated in the away games this season. Pandya’s captaincy skills are 🔥🔥 #RRvsGT #IPL2023 pic.twitter.com/6lYm6s6gVb
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) May 5, 2023
GUJARAT TITANS is a champion team
took the revenge from rajasthan royals by defeating them in their home
all the best rajasthan royals for next matches pic.twitter.com/vzQoeGfDJp
— ✶ 🎀 𝒟𝒶𝓀𝓈𝒽 𝑔𝒾𝓁𝓁 🎀 ✶ (@screwgauge77) May 5, 2023
Gujarat Titans
– That’s the statement win
– Complete performance
– Pandya is back to his best
– Rashid and Noor together best spin webTop of the table by a mile for a reason #RRvGT #RRvsGT #IPL2023 pic.twitter.com/AedbM64rkb
— Ash (@Ashsay_) May 5, 2023
This New Gujarat titans vs Rajasthan royals rivalry 🤔🚬 pic.twitter.com/tIO9aJkbhd
— Friedrich🕵🏻♂️ (@_JustHereinit) May 5, 2023
GT is fluke team Every true IPL fans wants Gujarat titans downfall pic.twitter.com/1LAxU4Yx7S
— MONK. (@itsmonk_45) May 2, 2023
राशिद खान रहे मैच के हीरो
राजस्थान रॉयल्स जब टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई तो फैंस को लगा कि एक बार फिर यशस्वी जायसवाल और जाॅस बटलर का जादू चलेगा. लेकिन जायसवाल रन आउट हो गए और बटलर को हार्दिक ने चलता कर दिया. बीच के ओवर में राशिद ने खान ने पहले रवि अश्विन को बोल्ड किया और फिर रियान पराग और शिमरोन हेटमेयर को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया.
राशिद के इस करिश्माई गेंदबाजी का ही नतीजा था कि राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 118 रन बनाकर आलआउट हो गई. इसके जवाब में बड़े आसानी से गुजरात टाइटंस ने एक विकेट खोकर यह आसान लक्ष्य अपने नाम कर लिया.
ALSO READ: संजू सैमसन की एक छोटी सी गलती की वजह से राजस्थान रॉयल्स को करना पड़ा 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना