यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के बाद विराट कोहली का आया बयान, दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन

samachar

इंडियन प्रीमियर लीग में आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके है। हर मुकाबले के साथ कई सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी बन रहे हैं लेकिन केकेआर बनाम राजस्थान के बीच आज खेले गए इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ ताबड़तोड़ पारी को खेल कर खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया है तो वहीं उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी को देख विराट कोहली भी उनके बड़े फैन हो गए हैं।

यशस्वी जायसवाल के मुरीद हुए विराट कोहली

केकेआर बनाम राजस्थान के बीच खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की एक शानदार पारी देखने को मिली। दाएं तरफ स्टेडियम में बैठे दर्शक इस मुकाबले का लुफ्त उठा रहे थे तो वहीं विराट कोहली भी यशस्वी की पारी को देखकर के खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने तुरंत अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि,

“वाह, यह कुछ समय में मैंने देखी सबसे अच्छी बल्लेबाजी है। क्या प्रतिभा है यशस्वी जायसवाल।”

आईपीएल के इतिहास में दर्ज कराया अपना नाम

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर यशस्वी जायसवाल मौजूद थे। जिन्होंने पारी के पहले ही ओवर में केकेआर के कप्तान नितीश राणा की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई तो वही उन्होंने संदीप शर्मा और शार्दुल ठाकुर की जमकर धुनाई की और आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक अपने दम पर पूरा किया। खिलाड़ी ने महज 13 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से अपनी 50 पूरी कर ली।

Read More : IPL और PSL में कौन बेहतरीन लीग?ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा से पूछा तो दिया जवाब, सरेआम PSL की हुई बेइज्जती

Share This Article
Leave a comment