66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर दिवंगत यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का आज 74 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. गुरूवार दोपहर यश राज फिल्म्स के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी पुष्टि की गई हैं. बताया जा रहा हैं कि वह लंबे समय से बीमार थी और बीते करीब 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थी लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में सफल नहीं हो पाए. पामेला के निधन की खबर से बॉलीवुड में मातम पासर गया हैं. दरअसल अभी तो फैन्स सतीश कौशिक के निधन से नहीं उभर पाए थे और पामेला के निधन से मनोरंजन जगत में एक और बड़ा झटका लगा हैं.
पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन
यश राज फिल्म्स के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पामेला के निधन की पुष्ठी करते हुए लिखा गया कि दुखी मन से आपको सूचित किया जाता हैं कि आज सुबह पामेला चोपड़ा (74) का निधन हो गया हैं. मुंबई में आज 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हिंदी सिनेमा के मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘आज(गुरूवार) श्री यश चोपड़ा की पत्नी पाम पामेला जी का निधन हो गया. वह एक लीजेंड लेडी थी. बुद्धिमान, पढ़ी-लिखी और बेहद ही खुशमिजाज. जिन लोगों ने मेरी तरह यश के साथ बेहद ही करीब से काम किया है, वो लोग स्क्रिप्ट्स और संगीत में उनके योगदान को जानते हैं. वह एक स्पेशल महिला थीं.
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर दिवंगत यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का आज 74 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. गुरूवार दोपहर यश राज फिल्म्स के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी पुष्टि की गई हैं. बताया जा रहा हैं कि वह लंबे समय से बीमार थी और बीते करीब 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थी लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में सफल नहीं हो पाए. पामेला के निधन की खबर से बॉलीवुड में मातम पासर गया हैं. दरअसल अभी तो फैन्स सतीश कौशिक के निधन से नहीं उभर पाए थे और पामेला के निधन से मनोरंजन जगत में एक और बड़ा झटका लगा हैं.
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b