राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, एक ब्लॉकबस्टर मैच. मैच में ऐसा कुछ हुआ कि इस मैच की कहानी दशकों तक सुनाई जाएगी. अंतिम गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए पांच रन की जरूरत थी. स्ट्राइक पर थे अब्दुल समद और गेंद संदीप शर्मा के हाथ में थी.
संदीप शर्मा ने गेंद फेंकी और समद कैच आउट हो गए. सबको लगा कि राजस्थान रॉयल्स यह मैच 5 रन से जीत गई. लेकिन होल्ड एक मिनट, मैच अभी खत्म कहां हुआ है. अंपायर ने इस गेंद को नो बाॅल दे दिया और फ्री हिट पर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर इतिहास रच दिया. सनराइजर्स हैदराबाद 4 विकेट से जीत गई.
ऐसा सिर्फ फिल्मों में होता है
मैच के बाद फैंस कह रहे हैं कि आईपीएल का यह मैच पहले से फिक्स था. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, ‘जब क्रिकेट पर फिल्म बनती है तो राइटर उसमे एक यह ट्विस्ट जरूर डालता है कि अंतिम गेंद पर 6 रन चाहिए और बल्लेबाज बना नही पाया. हर कोई यह सोचकर की बल्लेबाजी टीम मैच हार गई टीवी बंद कर देता है.
पर अगली सुबह पता चलता है कि वह अंतिम गेंद नो बाॅल थी और अगली गेंद पर बल्लेबाज छक्का लगाकर मैच जीता देता है. ऐसा ही कुछ आज के मैच में हुआ.’ बाकि के फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे है कि आईपीएल पहले से फिक्स है.
यहां पढ़े फैंस के रिएक्शन
#RRvSRH
This is pure fixing bcRajasthan should be ban from. Ipl pic.twitter.com/w4KOT7FqQD
— Yaar Haryana ke (@Haryanviiiii) May 7, 2023
Indian Fixing League for a reason #RRvsSRH #IPL pic.twitter.com/XTXrMTeZ0V
— Huzefa Zoher Ali (@huzefazoherali) May 7, 2023
The batsman got out on last ball! But wait it was a no ball, then a six on the free hit 😂😂😂
Kisi ko kya hi pta chalega ki fixing hui hai 😂#RRvsSRH pic.twitter.com/3nGax9G5kP— Mr. Nikhil Chawla (@MrNikhilChawla) May 7, 2023
Fixing 😂 #RRvsSRH pic.twitter.com/TwvtZnqDHG
— AJAY MEENA (@M5DIAN) May 7, 2023
What a scripted game in #IPL2023
Missed easy runouts
Dropping Easy catches
And No ball on last deliveryFixing and scripted games everywhere in #IPL2023 pic.twitter.com/CLGwhKSUm0
— Cricket Insider (@theDcricket) May 7, 2023
Ban RR for fixing #RRvsSRH pic.twitter.com/npx6A0qfaN
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) May 7, 2023
Jos Butler after realising it’s a no ball
Same feeling 😂#RRvsSRH #noball #samadhan #fixing pic.twitter.com/eR18yiGZ6Z— Cricbrunch (@CricBrunch) May 7, 2023
If Match fixing had a face.
All Co-incidence happens in @IPL pic.twitter.com/h5w3yPjdYu
— AMIT K PATHANIA (@AMITKPATHANIA1) May 7, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद की टूर्नामेंट में चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में यह चौथी जीत है. हैदराबाद ने अभी तक इस सीजन में 10 मैच खेला है जिसमें उनको 4 में जीत और 6 में हार मिली है.
हैदराबाद 10 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर 9 वें पोजिशन पर है. हैदराबाद के पास अभी भी प्लेऑफ खेलने का मौका बना हुआ है अगर अब से वह हर मैच जीत जाती है.
ALSO READ:इस धाकड़ खिलाड़ी को जल्दी आने वाला है टीम इंडिया से बुलावा, भारतीय चयनकर्ता ने आईपीएल के बीच ही बता दिया नाम!