क्रिकेट के प्रति लोगों की इतनी दीवानगी बढ़ चुकी है कि इसे खेलने के लिए तरह-तरह की जुगाड़ लगाने लगते हैं. 8 बाय 8 के कमरे से लेकर छत, गली, मोहल्ले और यहां तक की पानी के जहाज पर भी अब क्रिकेट खेला जा सकता है. इसके लिए बस थोड़े से जुगाड़ और जुनून की जरूरत होती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां शिप पर क्रिकेट मैच देखने को मिल रहा है.
शिप पर इस तरह खेला जा रहा क्रिकेट
एक तरफ आईपीएल की दीवानगी नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो दिख रहा है. इस पर खूब रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग एक जहाज के डेक पर क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि जब बल्लेबाजों में से एक ने लॉफ्टेड शॉट मारा तो गेंद समुद्र की ओर जाती दिखी लेकिन पानी में नहीं गिरी.
इसकी सबसे बड़ी वजह थी वह अनोखा जुगाड़, जिसने गेंद को समुद्र में जाने से रोक दिया. दरअसल खिलाड़ियों ने गेंद को रस्सी से बांध दिया था, जिससे बॉल पर छक्का लगने के बाद भी वह पानी में नहीं गिरी.
लोगों ने दिया ये रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग खूब मजेदार कमेंट करते नजर आएं. एक यूजर ने लिखा कि वाह, शानदार आईडिया है. वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि जब इंसान अपने दिमाग का 100% इस्तेमाल कर लेता है.
आपको बता दें कि इस वक्त आईपीएल अपने आखिरी मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां कई टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इसमें कौन सी चार टीमें बाजी मारती है.
ALSO READ:गुजरात से मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जिसकी वजह से करना पड़ा हार का सामना