Yeh Jawaani Hai Deewani Sequel : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। ‘ये जवानी है दीवानी’ साल 2013 की हिट फिल्मों में से एक थी। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी थी। चार दोस्तों की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर ने बनी का और दीपिका पादुकोण ने नैना का किरदार निभाया था। इस फिल्म की रिलीज के 10 साल बाद रणबीर कपूर ने इसके सीक्वल को लेकर बड़ा हिंट दी है। आइए जानते हैं कि रणबीर कपूर ने क्या कहा है।
रणबीर कपूर ने फिल्म के सीक्वल पर कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर ने कहा है, ‘मुझे लगता है कि ये जवानी है दीवानी का अच्छा सीक्वल बनेगा। फिल्म के सीक्वल के लिए अयान मुखर्जी के पास अच्छी स्टोरी थी लेकिन वह ब्रह्मास्त्र में बिजी हो गए और इस कारण सीक्वल पर काम नहीं हो सका। फिल्म का प्लॉट 10 साल आगे की कहानी को दिखाएगा, जहां बनी, नैना, अवि और अदिति अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हैं।’ बताते चलें कि फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी को भी दिखाया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। लव स्टोरी और दोस्ती लोगों को इतनी पसंद आई थी कि इसके सीक्वल की मांग काफी समय से लोग कर रहे थे।
रणबीर कपूर के अपमकिंग प्रोजेक्ट
रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में पहला मौका था जब रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। अब रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ में काम करते नजर आएंगे। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉब देओल भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। संदीप वंगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा रणबीर कपूर की पाइपलाइन में ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ भी है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।