रविंद्र जडेजा ने किया खुलासा अंतिम 2 गेंदों पर जब 10 रनों की जरूरत थी तो दिमाग में क्या चल रहा था और क्या थी रणनीति

samachar

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की पांच बार की चैंपियन टीम बन गई है। गुजरात को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से करारी शिकस्त देने के बाद एक बार फिर से आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। जहां गुजरात ने चेन्नई को जीतने के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया था, तो वहीं बारिश की वजह सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य जीत का मिला।

रविंद्र जडेजा ने एक शानदार विनिंग पारी खेलते हुए टीम की झोली में जीत को डाल दिया दिया। वहीं सीएसके की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले जडेजा ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है।

मुकाबला जीतकर शानदार महसूस कर रहा हूं

सीएसके की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा ने फाइनल मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि,

“अपने घरेलू दर्शकों के सामने पांचवां खिताब जीतकर शानदार महसूस कर रहा हूं। वे बड़ी तादाद में सीएसके को सपोर्ट करने आए हैं। यह भीड़ अद्भुत रही है। वे देर रात तक बारिश थमने का इंतजार करते रहे। सीएसके के प्रशंसकों को बड़ी बधाई देना चाहता हूं। इस जीत को अपनी टीम के खास सदस्यों में से एक एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं।

मैं बस यही सोच रहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे ज़ोर से स्विंग करने की ज़रूरत है। हाँ, कुछ भी हो सकता है। मैं सीधे हिट करना चाह रहा था क्योंकि मोहित धीमी गेंद कर सकता है। सीएसके के हर फैन को बधाई देना चाहता हूं। आप जिस तरह से जयकार करते आ रहे हैं, वैसे ही जयकार करते रहें।”

रविंद्र जडेजा ने खेली शानदार मैच विनिंग पारी

दरअसल जब आखिरी ओवर की शुरुआत हुई तब सीएसके को जीतने के लिए 14 रनों की दरकार थी। शुरुआती 4 गेंदों में 16 रन ही बनाए थे और आखिरी दो गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी। गेंदबाजी की कमान मोहित शर्मा के हाथों में थी और जडेजा क्रीज पर बल्ला लेकर डटे हुए थे।

रविंद्र जडेजा ने दोनों ही गेंदों में चौका, छक्का लगाकर सिर्फ 10 रन ही नहीं बनाए। बल्कि सीएसके को 5वीं बार जीत का ताज भी पहना दिया। वहीं चेन्नई की जीत और जडेजा की बल्लेबाजी को देखने के बाद मैदान पर उनकी पत्नी आई और उन्हें गले से लगा लिया।

फाइनल मैच सीएसके का प्रदर्शन

बारिश की वजह से बाधित इस मुकाबले को काफी देर से शुरू किया गया। जिसमें सीएसके को जीतने के लिए 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला। चेन्नई ने बहुत ही आसानी से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज ने 16 गेंदों में 26 रन कॉनवे ने 25 गेंदों पर 47 रन तो वहीं शिवम दुबे ने 21 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली।

अजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए तो hin अंबाती रायडू 19 रन बनाने में कामयाब रहे। जडेजा ने नाबाद 15 रनों की शानदार विनिंग पारी खेली। वहीं गेंदबाजों की करें तो नूर अहमद ने दो विकेट जबकि मोहित शर्मा ने 3 विकेट लिए।

Read More : IPL 2023, GT vs CSK, STATS: चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के साथ ही मैच में बने 24 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, धोनी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Share This Article
Leave a comment