66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
अलग-अलग गाड़ियों का शौक़ रखने वाले पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी रांची की सड़क पर ट्रैक्टर चलाते देखे गये. कूल धोनी का ये वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में धोनी आनंद लेते हुए ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने वीडियो शेयर करते हुए मज़ेदार कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन है, ‘थाला (धोनी) अपने नए बीस्ट पर सवार होकर राजा सर से मिले.’ मिस्टर कूल की सबसे अच्छी बात ये है कि वो ट्रैक्टर चलाने के लिये भी उसी जोश से सामने आये, जैसे कि मैदान में धाकड़ बल्लेबाज़ी करने के लिये उतरते हैं.
गाड़ी की जगह ट्रैक्टर चलाते दिखे कैप्टन कूल धोनी
दरअसल, लॉकडाउन में धोनी अपने फ़ॉर्म हाउस में जैविक खेती करके ख़ुद को व्यस्त रख रहे हैं, जो कि अच्छा भी है. धोनी का ये वीडियो सभी को बहुत पसंद आ रहा है. कैप्शन है, ‘थाला (धोनी) अपने नए बीस्ट पर सवार होकर राजा सर से मिले.’ मिस्टर कूल की सबसे अच्छी बात ये है कि वो ट्रैक्टर चलाने के लिये भी उसी जोश से सामने आये, जैसे कि मैदान में धाकड़ बल्लेबाज़ी करने के लिये उतरते हैं.
कूल धोनी का ये वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में धोनी आनंद लेते हुए ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने वीडियो शेयर करते हुए मज़ेदार कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन है, ‘थाला (धोनी) अपने नए बीस्ट पर सवार होकर राजा सर से मिले.’ मिस्टर कूल की सबसे अच्छी बात ये है कि वो ट्रैक्टर चलाने के लिये भी उसी जोश से सामने आये, जैसे कि मैदान में धाकड़ बल्लेबाज़ी करने के लिये उतरते हैं.
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b