आईपीएल का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात सुपर जायंटस के बीच में खेला गया, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में हुआ था. राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए टीम महज 17.5 ओवर में ही सिमट कर रह गई और गुजरात को जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य दिया.
मैदान पर उतरी गुजरात की टीम ने 13.5 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया और एक और जीत को अपने नाम कर लिया।
जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने दिया बड़ा बयान
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए कहा कि
‘मैंने राशिद खान को नूर अहमद के साथ मोर्चा संभालने दिया। संवाद करने के लिए बेहतर कोई नहीं। मुझे ज्यादा कुछ नहीं करना है, मैं सिर्फ सुझाव देता हूं कि पर्ची कब रखनी है। वे इस बारे में बहुत आश्वस्त हैं कि वे क्या करना चाहते हैं, हम तभी बातचीत करते हैं, जब चीजें सही नहीं चल रही होती हैं। मुझे लगता है कि रिद्धि सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक है, राशिद और नूर को उनकी गति से चुनना आसान नहीं है।’
हार्दिक पंड्या ने आगे कहा कि
‘हम निश्चिंत हैं, अपना काम कर रहे हैं और बस कुछ चैट हैं कि जरूरत पड़ने पर मुझे या आशु पा को अपने मोज़े ऊपर खींचने होंगे। मैंने पिछले गेम में निर्णय लेने में कुछ गलतियां की थीं, लेकिन शुभमन के आउट होने तक मेरा काम आधा हो चुका था। मैं गलतियों को स्वीकार करने से नहीं कतराता, मेरे लिए सफल होने की कुंजी को स्वीकार करना।’
राजस्थान के गढ़ में गुजरात की जीत
118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 35 रनों पर 36 रनों की पारी खेली तो वही हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान सहा भी 34 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं अगर बाद गेंदबाजी की करें तो राजस्थान की तरफ से चहल 1 विकेट लेने का काम किया है। राजस्थान को हराकर मुकाबला जीतने के बाद तीन के पास 10 मैच में 14 अंक हो गए हैं और तीन सिर्फ तीन मुकाबलों में ही हारी है।
Read More : आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेने के सवाल पर महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ी चुप्पी, टॉस के दौरान बताया माही ने अपना फैसला