66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कोट रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी। यहां शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। 15 जून से इसकी शुरूआत हो सकती है। यहां यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी व्यंजन परोसे जाएंगे। साथ ही वीडियो के जरिये काशी के धार्मिक व पौराणिक महत्व को भी दिखाया जाएगा। पौराणिक और सांस्कृतिक पहचान के साथ पूरी दुनिया में विख्यात है। अति प्राचीन शहर में पूरी दुनिया से लाखों श्रद्धालु व सैलानी आते हैं। काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही कालभैरव व संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन करते हैं। इसके अलावा गंगा में नौकायन व घाटों की सुंदरता निहारकर निहाल हो जाते हैं। रेलवे ने काशी की धार्मिक पहचान के अनुरूप यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी व्यंजन का स्वाद चखाने के लिए कोच रेस्टोरेंट की पहल की है।
लजीज व्यंजनों के साथ काशी के धार्मिक व पौराणिक महत्व को जानेंगे यात्री
लखनऊ से कोच मंगवाया गया है। इसे कैंट रेलवे स्टेशन के यात्री आश्रय व मुख्य सड़क के बीच खड़ा किया गया है। स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट का निर्माण कराया जा रहा है। 15 जून तक इसे शुरू कराने की तैयारी है। कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी व्यंजन ही परोसे जाएंगे।
काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही कालभैरव व संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन करते हैं। इसके अलावा गंगा में नौकायन व घाटों की सुंदरता निहारकर निहाल हो जाते हैं। रेलवे ने काशी की धार्मिक पहचान के अनुरूप यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी व्यंजन का स्वाद चखाने के लिए कोच रेस्टोरेंट की पहल की है।
66cda97826a9383acf2ba28c04f1a53b