By Nihal Mishra On May 16th, 2023

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम मे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने मार्कस स्टोयनिस के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से 177 रन का टोटल लगाया. इसके जवाब मुंबई इंडियंस 5 रन से यह मैच हार गई.
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद धीमी और खराब रही. लखनऊ ने पहले 6 ओवर में सिर्फ 35 रन बनाया था और दो खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. सलामी बल्लेबाज दीपक हुडा 5 तो प्रेरक मांकड़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस के बीच बढ़िया साझेदारी हुई थी.
एक तरफ क्रुणाल पंड्या ने 42 गेंदो में एक चौके और एक छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ मार्कस स्टोयनिस ने 47 गेंदो में 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 89 रनों की तेजतर्रार पारी. इन पारियों की मदद से लखनऊ सुपरजायंट्स ने स्कोरबोर्ड पर 177 रन का टोटल लगा दिया.
मुंबई इंडियंस 5 रन से हारी
178 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुबंई इंडियंस की शुरुआत बेहद शानदार रही. सलामी बल्लेबाज इशान ने 39 गेंदो में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली वही रोहित शर्मा ने 25 गेंदो में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए. पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 90 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए.
सूर्यकुमार यादव 7, नेहल वढ़ेरा 16, तो विष्णु विनोद सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि अंतिम में टीम डेविड ने 19 गेंदो में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाए. लेकिन अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस 11 रन नही बना पाई और मैच 5 रन से हार गई.
ALSO READ: IPL 2023: इस भारतीय ने खेल लिया अपना आखिरी आईपीएल, टूर्नामेंट के तुरंत बाद लेगा संन्यास!