“रोहित शर्मा में अब क्रिकेट नहीं बचा” मुंबई इंडियंस की हार के बाद भड़के फैंस ने उठाई संन्यास लेने की मांग

samachar

रोहित शर्मा, आईपीएल का वह सितारा जिसने अपने टीम को पांच बार चैंपियन बनाया. रोहित शर्मा जब पुल शाॅट लगाते हैं, तो लगता है कि इससे सुंदर कुछ नही हो सकता. रोहित शर्मा जब फाॅर्म में होते हैं तो उनका चार्म देखते ही बनता है. लेकिन लगता है कि अब रोहित का समय खत्म हो चुका है. वह ना कप्तानी में कमाल दिखा पा रहे हैं और ना ही बल्लेबाजी में, आज खेले गए मैच में सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा ने एक और जीरो बनाया.

रोहित में अब क्रिकेट नही बचा

कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा में अब क्रिकेट नही बचा है. वह गेंद को टाइम नही कर पा रहे हैं. मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल ने कहा कि,

‘मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में प्रचार समझ में नहीं आता है, वह एक अच्छा कप्तान है लेकिन उसे सबसे अच्छी टीम मिली है … वह पिछले साल के आईपीएल और डब्ल्यूटी20 में बिल्कुल अनजान दिख रहा था, जैसा कि इस साल हो रहा है.’

वही फैंस भी सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को लगातार ट्रोल कर रहे हैं.

क्या कहा रहे हैं फैंस

चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीता मैच

चैन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच प्रतिस्पर्धा लंबे समय से चल रही है. आज इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई इंडियंस पर बीस साबित हुई. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने नेहल वढ़ेरा के अर्धशतक के मदद से 139 रन बनाया.

इसके जवाब में डेवोन काॅनवे ने 44 रन और शिवम दूबे ने नाबाद 26 रन बनाया और आसानी से चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से जीत दिलाई.

ALSO READ: IPL 2023: “वो भविष्य में महान गेंदबाज बनेगा” महेंद्र सिंह धोनी भी हुए इस युवा गेंदबाज के कायम, तारीफों के बांधे पूल

Share This Article
Leave a comment