By NISHU On May 17th, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. दरअसल इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ इंग्लैंड में हैं और वहां पर वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. ससेक्स की टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने लीसेस्टरशायर के खिलाफ शानदार कैच पकड़ा है. उसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है.
स्टीव स्मिथ ने पकड़ा शानदार कैच
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले स्टीव स्मिथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद अब ये कहा जा रहा है कि टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले स्टीव स्मिथ की फील्डिंग भी बेहद शानदार है.
ससेक्स और लिसेस्टरशायर के बीच हुए मैच में वह स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे जो कि उनकी फेवरेट पोजीशन है. मैच के चौथे दिन रहमान अहमद क्रीज पर थे. वह ड्राइव खेलने की कोशिश में थे लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगकर स्लिप की ओर चली गई. उस वक्त स्टीव स्मिथ गेंद से काफी दूर थे लेकिन उन्होंने एक डाइव लगाकर गेंद को पकड़ लिया.
इस खिलाड़ी से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले से पहले इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार फुर्तीले अंदाज से टीम इंडिया को चिंता में डाल दिया है. इस बात का अंदाजा आज हर किसी को है कि एक खिलाड़ी का मैदान पर इस तरह सक्रिय होना टीम के लिए कितना जरूरी होता है.
आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी ने कई ऐसे शानदार कैच पकड़े हैं, जिस कारण इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई थी. बस यही सारी गलतियों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में दोहराने से बचना होगा.
ALSO READ: IPL 2023: प्लेऑफ से पहले Gujrat Titans को जोरदार झटका, 11 विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल, आगे खेलना मुश्किल